Uttarakhand: 15 और 16 नवम्बर के बाद मौसम(weather) में होगा बदलाव, पाँच पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी(Snowfall) के आसार..
उत्तराखण्ड(Uttarakhand) के पर्वतीय जिलों में दीपावली के बाद मौसम (weather) बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए आगामी 15 और 16 नवंबर को राज्य के पांच पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी (Snowfall) की संभावना जताई है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में बताया गया है कि रविवार और सोमवार को राज्य के कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। खास तौर पर जहां राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है वहीं इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की आंशका भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। उधर मौसम विभाग ने मैदानी जिलों में भी मौसम के करवट लेने की आंशका जताई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : बर्फबारी के चलते बंद था रास्ता, दूल्हा चार किमी पैदल चल पहुंचा दुल्हन के घर
मैदानी जिलों में भी सुबह-सुबह जाएगा कोहरा, लेकिन अभी ठंड में इजाफा होने की संभावना नहीं:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड में दीपावली के बाद मौसम बदलने जा रहा है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 14 नवंबर के बाद राज्य में मौसम बदल सकता है। 15 तथा 16 नवंबर को जहां राज्य के पर्वतीय जिलों विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी हो सकती है वहीं निचले इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसी दौरान कहीं-कहीं हल्के बादल भी छाए रहेंगे। दूसरी ओर राज्य के मैदानी जिलों यथा- हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में भी अब सुबह-सुबह हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि हालांकि मैदानी इलाकों में अभी ठंड में इजाफा होने की कोई संभावना नहीं है। उल्टा न्यूनतम तापमान में एक डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें- मानसून को अलविदा ….उत्तराखंड की उच्च पर्वत चोटियों में शुरू हुआ हिमपात