Uttarakhand weather News Today: प्रदेश के पांच जिलों में बदलेंगे मौसम के मिजाज, हल्की बारिश की संभावना बरकरार….
Uttarakhand weather News Today : उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में चटक धूप खिलने का नजारा देखने को मिल रहा है वही दिन के समय गर्मी महसूस होने लगी है लेकिन इसी बीच आज गुरुवार की रात को मौसम के तेवर बदले हुए नजर आने वाले हैं जिसके कारण कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी…
मौसम विभाग केंद्र की ओर से जारी अनुमान के मुताबिक आज गुरुवार को प्रदेश की राजधानी देहरादून समेत उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली पिथौरागढ़ इन पांच जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बिजली चमकने के साथ तेज गर्जन की संभावना भी बनी हुई है। बताते चले आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा। इन पांच जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में मौसम साफ दिखाई दे रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 23 मार्च से प्रदेश में तापमान में अच्छी खासी वृद्धि दखने को मिलेगी।