Connect with us
alt="Uttarakhand weather news Uttarakhand ITBP soldier died in munsyari pithoragarh"

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड- छुटटी काटकर डयूटी को जाते आईटीबीपी के जवान की नदी में बहने से मौत

Uttarakhand Weather -पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील में आईटीबीपी ( Uttarakhand ITBP) के जवान की नदी में बहने से मौत, भाई भी हुआ घायल..

पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील में काफी लम्बे समय से बारिश (Uttarakhand Weather) ने कहर ढा रखा है जहाँ बीते सप्ताह कई मकान जमीजोंद हो गए और बहुत से लोगो ने अपनी जिंदगी खो दी वही इस वक्त एक और दुखद खबर मुनस्यारी से ही आ रही है। जहाँ नदी में बहने से आईटीबीपी (Uttarakhand ITBP) जवान की मौत हो गयी है जी हां भारी बारिश से मुनस्यारी में नदी नाले सभी उफान में है, और इसी का खामियाजा भुगतना पड़ा आईटीबीपी के जवान कैलाश जोशी को जो बृहस्पतिवार को अपनी छुट्टी पूरी कर आईटीबीपी यूनिट में लौट रहे थे जिनकी एक तेज नाले में बहने से मौत हो गई, जबकि इस घटना में जवान का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है ।
यह भी पढ़े-  पिथौरागढ़ के बंगापानी की आपदा में अभी तक 9 शव बरामद “पूरा गांव ही खत्म हो गया”…

छुट्टियां खत्म होने पर ड्यूटी ज्वाइन करने वापस जा रहा था जवान, बाइक सवार भाई भी गम्भीर रूप से घायल:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले के मदकोट निवासी कैलाश जोशी आईटीबीपी में तैनात थे और एक माह पूर्व ही वह छुट्टियों पर घर आए थे। खबर मिली है की बृहस्पतिवार की सुबह वह अपनी ड्यूटी में लौटने के लिए अपने भाई अनिल जोशी के साथ जा रहे थे। बारिश तो सुबह से ही थी और नदी नाले भी उफान में इसी बीच कैलाश जोशी मोटरसाइकिल पर जौलजीबी की ओर जा रहे थे। अचानक बीच में पड़े एक नाले में उनकी गाड़ी बह गई। इस हादसे में कैलाश जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। वो तो गनीमत रही की कुछ स्थानीय लोगो ने आकर घायल अनिल जोशी को अस्पताल पंहुचा दिया जहाँ उनका इलाज चल रहा है वही खबर लगते ही घर पर परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ के युवा का स्वरोजगार की ओर नया कदम, बिच्छू घास से बनाई हर्बल टी

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!