Connect with us
Uttarakhand weather October 2024
Image: uttarakhand weather October 2024

UTTARAKHAND WEATHER

उत्तराखंड मौसम

उत्तराखंड में बदले मौसम के मिजाज, दिन में गर्मी तो सुबह शाम हो रहा ठंड का आभास….

Uttarakhand weather October 2024: प्रदेश मे सुबह शाम हो रहा ठंड का आभास दिन मे गर्मी का एहसास, ध्यान रहे कहीं ऐसा मौसम कर न दे बीमार…

Uttarakhand weather October 2024:  उत्तराखंड में मौसम के मिजाज अब बदल चुके हैं जिसके चलते कहीं ना कहीं बारिश के दौर पर पूर्णविराम लग चुका है। वहीं धीरे-धीरे गर्मी के तापमान में गिरावट आने लगी है जिसके कारण पर्वतीय इलाकों के क्षेत्रों में सुबह शाम को ठंड महसूस होने लगी है जबकि दिन के समय चटक धूप खिल रही है। हालांकि ऐसे मौसम में बच्चों समेत बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष रूप से ख्याल रखना होगा क्योंकि ऐसे मौसम मे दोनों उम्र के लोगों के बीमार होने का खतरा ज्यादा बना रहता है।यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सैलरी में होगी बढ़ोत्तरी

Uttarakhand weather news: बता दें उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है जिसके चलते भीषण गर्मी के तापमान में अब भारी गिरावट आने लगी है वहीं पहाड़ों पर सुबह शाम को ठंड महसूस होने लगी है। हालांकि दिन के समय सभी इलाकों में चटक धूप खिल रहे हैं जिसके कारण गर्मी महसूस हो रही है। ऐसे मौसम मे बच्चे और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। वही अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट आने वाली है जिससे जल्द ही ठंड बढ़ने के आसार हैं। इसी बीच देहरादून के दिन और रात के तापमान में भी अंतर देखने को मिला है दरअसल बीते शनिवार को देहरादून का न्यूनतम पारा 18 रहा जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।

  • ऐसे मौसम मे बरतें सावधानी दरअसल तापमान के उतार चढ़ाव वाले मौसम में संक्रमण का अधिक खतरा होता है जिसके लिए पहनावे का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए साथ ही हल्के गर्म कपड़े पहनने शुरू करें।
  • खानपान पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत होती है इस दौरान पौष्टिक आहार लेना चाहिए जिससे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके।
  •  यदि सिर दर्द या बुखार महसूस हो तो अपनी मर्जी से कोई भी दवा ना लें बल्कि विशेष चिकित्सक की सलाह पर ही दवाई ली जाए।
  • ठंडे पदार्थों का सेवन बंद कर दिया जाए क्योंकि वायरल बुखार की हद वजह ठंडे पदार्थ ही बनते हैं।

Rachna Bhatt

रचना भट्ट एक अनुभवी मिडिया पेशेवर और लेखिका हैं, जो पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने पत्रकारिता में मास्टर डिग्री प्राप्त की है और समाज, संस्कृति समसामयिक मुद्दों पर अपने विश्लेषणात्मक लेखन के लिए जानी जाती हैं।

More in UTTARAKHAND WEATHER

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top