Kumaon weather today: 21 से 24 मई तक पर्वतीय तथा मैदानी क्षेत्रों में बारिश तथा आंधी तूफान आने की संभावना
राज्य में मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है। बता दें कि उत्तराखंड के मैदानी तथा पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ आंधी तूफान आने का अनुमान मौसम विभाग द्वारा लगाया गया है। बारिश होने से जहां मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से राहत मिलेगी वही आंधी तथा ओलावृष्टि के कारण खेती-बाड़ी को नुकसान पहुंच सकता है।मौसम विभाग द्वारा नुकसान से बचाव के लिए सलाह जारी की गई है। राज्य के मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 21 से 24 मई के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों मे कई इलाको व मैदानी इलाकों में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बताई जा रही है।(Kumaon weather today)
बता दें कि 23 व 24 मई को कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, पिथौरागढ़ व नैनीताल जिलों में कहीं कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। वही कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि एवं आकाशीय बिजली चमकने के साथ कुछ स्थानों पर 70 से 90 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी तूफान चलने की चेतावनी दी गई है। बताते चलें कि मौसम में बदलाव का कारण अफगानिस्तान व उसके आसपास के इलाकों के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण का बनना तथा दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले दो दिनों में दक्षिण व मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ बढऩे के कारण उत्तराखंड के मौसम पर असर पड़ेगा।
आंधी ओलावृष्टि तथा बारिश से बचाव हेतु:
●कटी फसलों को खेत से अन्य सुरक्षित स्थान पर रख दे।
●पक्के मकानों में ही शरण लें। पेड़ों के नीचे खडे ना हो।
●घर पर ही रहें, खिड़कियो तथा दरवाजो को बंद रखें।
●नदी व बरसाती नालों के आसपास न जाए।
●फलदार पेड़ों को ओलावृष्टि से बचाने के लिए जाल का प्रयोग करें।
●गर्जन तथा बिजली चमकने के समय इलेक्ट्रानिक उपकरणों से दूरी बनाकर रखे।
●वाहनों को सुरक्षित स्थान पर ही पार्क करें।