Uttarakhand weather Update: फिर करवट लेगा मौसम, 5 पर्वतीय जिलों में 15 दिसंबर के बाद बारिश बर्फबारी की संभावना…
Uttarakhand weather Update
उत्तराखंड में मौसम अब एक बड़ा करवट लेने वाला है जी हां प्रदेश भर में पिछले एक सप्ताह में अधिकतम तापमान छह डिग्री लुढ़क गया है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने 15 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान लगाया है। उत्तराखंड के हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में अब घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। इसके साथ ही राज्य मौसम विभाग ने उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बरसात होने की संभावना व्यक्त की है। हालांकि, प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आपको बता दें कि इन दिनों बदलते मौसम की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ओपीडी में सर्दी,खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। जिन्हें डॉक्टर ठंड से बचने की हिदायत भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : ठीक दोपहर को हो गई आधी रात मौसम ने लिया बड़ा करवट बारिश ने बरपाया कहर
Uttarakhand Snowfall alert
इस संबंध में मौसम विभाग का यह भी कहना है कि 15 दिसंबर के बाद पांच जिलों उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश-बर्फबारी देखने को मिल सकती है। अगर बात करें उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों की तो वहां भी सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसमें गर्म कपड़ों के साथ ही लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लोगों को सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मौसम हुआ खराब, नीचे इलाकों में बारिश, चारधाम सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात से बढ़ी ठंड