उत्तराखंड: जून में 121 साल बाद तापमान पहुँचा 42 पार, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम??
मैदानी इलाकों में गर्म हवाओं का अलर्ट
प्रदेश के मैदानी इलाकों में झोंकेदार हवाओं के साथ गर्म हवा परेशान कर सकती है जिसके चलते मौसम विभाग ने गर्म हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्व अनुमान अनुसार आज शुक्रवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली ,बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। बात अगर मानसून की करें तो मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में मानसून 25 जून तक अपनी दस्तक दे सकता है।
यह भी पढ़िए:Almora forest fire binsar: अल्मोड़ा वनाग्नि में दो फोरेस्ट गार्ड समेत चार वन कर्मियों की जलकर मौत
तापमान
देहरादून का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री पहुँचा है जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया । इसके अलावा पंतनगर का अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज हुआ है जबकि न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री रहा। नई टिहरी का तापमान 31.6 पर पहुँचा है जबकि न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री रहा।