Uttarakhand weather update Hindi : प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आगामी 28 दिसंबर को बारिश समेत बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी……
Uttarakhand weather update Hindi Snowfall उत्तराखंड मे दिसंबर के अंतिम माह में मौसम लगातार करवट ले रहा है जिसके चलते प्रदेश के उच्च हिमालयी वाले इलाकों में बारिश व बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है जबकि प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश की बूंदाबांदी से लगातार ठंड बढ़ रही है। मौसम विज्ञान की माने तो आज शुक्रवार को बारिश व बर्फबारी का अंदेशा जताया गया था जिसके चलते आज भी मौसम विज्ञान की भविष्यवाणी एक बार फिर से सही साबित हुई है। वहीं मौसम विज्ञान की ओर से आगामी 28 दिसंबर को बर्फबारी व शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। गौर हो की प्रदेश में दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में सीजन की पहली बर्फबारी ने पर्यटकों के चेहरों पर खुशी ला दी थी। वहीं सीजन की दूसरी बर्फबारी भी दिसंबर माह के दौरान देखने को मिली और अब एक बार फिर से यह नजारा देखने को मिल रहा है। न्यू ईयर से पहले बर्फबारी होना पर्यटकों की संख्या को भारी मात्रा में बढ़ा सकता है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में मौसम विभाग की ओर से आज शुक्रवार 27 दिसंबर को बारिश के साथ ही उच्च हिमालयी वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अंदेशा जताया गया था जिसके चलते एक बार फिर से मौसम विज्ञान की भविष्यवाणी सही साबित हुई है क्योंकि आज शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सुबह से ही बारिश व बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है।
28 दिसंबर को बर्फबारी का येलो अलर्ट (Snowfall Alert)
वहीं मौसम विज्ञान की ओर से आगामी 28 दिसंबर को प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली , रुद्रप्रयाग ,पिथौरागढ़, बागेश्वर आदि जिलों के कुछ स्थानों मे बर्फबारी के साथ ही शीत लहर चलने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि हरिद्वार ,उधम सिंह नगर, नैनीताल ,चंपावत अल्मोड़ा ,पौड़ी ,टिहरी आदि जिलों मे शीत लहर की संभावना के चलते अलर्ट जारी किया गया है। बताते चलें प्रदेश में बर्फबारी का नजारा देखने के लिए न्यू ईयर से पहले ही पर्यटक भारी संख्या में हिल स्टेशनों पर पहुंचने लगे हैं जिसके तहत न्यू ईयर तक पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हो सकता है। वहीं लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों की खेती को भी फायदा होने वाला है।