Uttarakhand weather update hindi : प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बदल सकते हैं आज मौसम के मिजाज, हल्की बारिश और बिजली चमकने की आशंका.. Uttarakhand weather update hindi : उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक आजकल मौसम शुष्क बना हुआ है जिसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में दिन के समय चटक धूप खिलने का नजारा देखने को मिल रहा है। वहीं अब रात के समय भी गर्मी महसूस होने लगी है जिसके चलते कई क्षेत्रों में लोगो ने पंखे चलाना भी शुरू कर दिया है । इसी बीच आज गुरुवार को प्रदेश के पांच इलाकों में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आने वाला है जिसके चलते बारिश का नजारा देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश की संभावना..
मौसम विज्ञान की मानें तो आज 27 मार्च गुरुवार को सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं वहीं उत्तरकाशी ,चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही तेज गर्जना व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है। वहीं राजधानी देहरादून का मौसम भी आज साफ रहने वाला है। बताते चलें राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान बीते बुधवार को 30.9 डिग्री दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 16. 5 सेल्सियस दर्ज किया गया।