Uttarakhand Weather Update Hindi: प्रदेश में मौसम ने ली करवट बारिश की बूंदाबांदी शुरू, आसमान में छाए बादल, येलो अलर्ट जारी…
Uttarakhand Weather Update Hindi : उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल के अधिकतर जिलों में मौसम लगातार करवट ले रहा है जिसके चलते प्रदेश के पर्वतीय इलाकों समेत मैदानी इलाकों में कभी चटक धूप खिली हुई नजर आ रही है तो कभी आसमान में अचानक से बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच जहां बीते शनिवार को नैनीताल जिले के कई इलाकों में हल्की धूप खिलने के बाद दोपहर के समय मौसम ने अचानक से करवट ली है जिसके कारण सरोवर नगरी , और अल्मोड़ा एवं बागेश्वर जिले समेत अन्य कई जिलों मे रुक रुककर बारिश रही। वहीं पहाड़ ठंड में कुछ हद तक इजाफा देखने को मिल रहा है। बताते चले आज रविवार को देहरादून समेत प्रदेश के अन्य सभी जिलों में बारिश का अंदेशा जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है वहीं दोपहर में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार आज 10 और 11 मई को उत्तरकाशी ,चमोली, रुद्रप्रयाग टिहरी ,देहरादून ,पौड़ी ,पिथौरागढ़ बागेश्वर , अल्मोड़ा, चंपावत ,नैनीताल उधम सिंह नगर, हरिद्वार जिले के कुछ कुछ इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर जारी रहने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अंदेशा जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया था। अब प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।