Uttarakhand Weather Update IMD : प्रदेश में आगामी दिनों तक बारिश का सिलसिला रहेगा जारी, कहीं ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट...
Uttarakhand Weather Update IMD :उत्तराखंड में मानसून की एंट्री होते ही प्रदेश के अधिकांश पर्वतीय इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है जबकि कई इलाकों में मध्यम बारिश का दौर जारी है जिसके चलते प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। बताते चले जिन स्थानों पर भारी वर्षा हो रही है वहां पर मार्ग अवरुद्ध होना भी शुरू हो गए हैं जबकि नदी नालों का जलस्तर लगातार बढ़ने लगा है। अगर बात करें मैदानी इलाकों की तो बारिश के बाद धूप उमस भरी गर्मी पैदा कर रही है।
मौसम विभाग की माने तो आगामी 29 जून यानी रविवार को राजधानी देहरादून ,हरिद्वार पौड़ी ,टिहरी ,बागेश्वर जनपदों के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उत्तरकाशी ,नैनीताल, चंपावत ,उधम सिंह नगर जनपद के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए आकाशीय बिजली चमकने का दौर जारी रहने वाला है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जून के अंतिम दिन भी रहेगा वर्षा का दौर जारी
वही 30 जून को राजधानी देहरादून, टिहरी ,बागेश्वर जिले के कुछ-कुछ इलाकों में भारी से बहुत अधिक वर्षा होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि नैनीताल उत्तरकाशी ,पौड़ी ,हरिद्वार जिले के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जुलाई मे जाने कैसा रहेगा मौसम ( july weather update)
इसी क्रम में आगामी महीने 1 जुलाई को प्रदेश के बागेश्वर नैनीताल जिले के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है जबकि देहरादून एवं टिहरी के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा आगामी दो और 3 जुलाई को राज्य के सभी जनपदों के अनेको स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।