Uttarakhand weather Update IMD : उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड में बर्फबारी से लौटी ठण्ड, निचले इलाकों में भी बदला मौसम..
Uttarakhand weather Update IMD : उत्तराखंड में इन दिनों मौसम के मिजाज बदलते हुए नजर आ रहे है जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश इलाकों में कभी चटक धूप खिलने का नजारा देखने को मिल रहा है तो कभी आसमान में काले बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने बीते 1 मई को अधिकांश जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया था जिसके चलते मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर से सही साबित हुई है। दरअसल बीते गुरुवार को चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ हेमकुंड साहिब फूलों की घाटी रुद्रनाथ लाल माटी के अलावा नीति माणा घाटी की पहाड़ियों में जमकर बर्फबारी हुई जिसने निचले इलाकों मे पड रही गर्मी से कुछ हद तक राहत दिलाई है। इतना ही नहीं बल्कि बीते गुरुवार को रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ धाम में बारिश और ओलावृष्टि के साथ बर्फबारी देखने को मिली जबकि अन्य इलाकों में गरज के साथ बारिश की बौछार देखने को मिली।
मौसम विभाग की माने तो आज शुक्रवार 2 मई को उत्तरकाशी, चमोली रुद्रप्रयाग, टिहरी ,देहरादून ,पौड़ी पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा ,चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर ,हरिद्वार सभी 13 जिलों के कुछ कुछ इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि आगामी 3 मई को भी सभी जिलों में गर्जन के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आगामी 4 और 5 मई को फिर से उत्तरकाशी चमोली , रुद्रप्रयाग , टिहरी , देहरादून पौड़ी ,पिथौरागढ़, बागेश्वर ,अल्मोड़ा चंपावत , नैनीताल, उधम सिंह नगर हरिद्वार इन सभी जिलों मे आकाशीय बिजली चमकने के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि उत्तराखंड में 6 , 7 मई तक हल्की से बारिश का दौर जारी रहने वाला है। जिसके कारण प्रदेश भर के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
रचना भट्ट एक अनुभवी मिडिया पेशेवर और लेखिका हैं, जो पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने पत्रकारिता में मास्टर डिग्री प्राप्त की है और समाज, संस्कृति समसामयिक मुद्दों पर अपने विश्लेषणात्मक लेखन के लिए जानी जाती हैं।