उत्तराखंड में खाई में गिरी बोलेरो, बेटी को भिटौली देने जा रही महिला की मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सयाना ट्रेवल्स एक बोलेरो गाड़ी यूके 05 टीए-1779 बुधवार को पिथौरागढ़ से सवारियों को लेकर मुनस्यारी जा रही थी। बोलेरो जैसे ही थल-मुनस्यारी मार्ग पर नाचनी से करीब 450 मीटर आगे पहुंची तो बोलेरो ऑल्टो कार से टकराने के बाद 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे बुलेरो में सवार एक महिला राजेश्वरी देवी पत्नी दौलत सिंह निवासी टकाड़ी पिथौरागढ़ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बोलेरो चालक हीरा सिंह चिराल निवासी फल्यांटी मुनस्यारी सहित चार अन्य लोग घायल हो गए। जिनमें ईश्वर सिंह निवासी फल्यांटी, प्रह्लाद कोरंगा और गोपाल सिंह मर्तोलिया (65) निवासी मुनस्यारी शामिल हैं। बता दें कि हादसे में मौत का शिकार हुई महिला राजेश्वरी देवी पहाड़ की पुरातन परंपरा का निर्वहन करते हुए अपनी बेटी की मुंहबोली बहन को भिटौली देने मुनस्यारी जा रही थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही नाचनी थानाध्यक्ष महेश कांडपाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों तथा स्थानीय व्यापारियों ने रेस्क्यू अभियान चलाया और सभी घायलों को खाई से निकालकर दल स्थित गोचर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।