उत्तराखण्ड मदद के लिए आगे – केरल में ऋषिकेश के 25 राफ्टर चलाएंगे रेस्क्यू ऑपरेशन
केरल 94 साल की सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है। केरल में कुदरत की सबसे बड़ी तबाही में अब तक 357 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जलस्तर काफी बढ़ रहा है और इस डर से लोगो की नींद तक उड़ गयी है , कि कहीं पानी घर में ना घुस जाए आधी रात में कहीं घर छोड़कर ना भागना पड़े । विभिन्न राज्यों ने अपने राहत कोष से केरल के आपदा प्रभावित लोगो के लिए काफी आर्थिक सहायता की है।
यह भी पढ़े-भीड़ से मुस्लिम युवक को बचाने वाले इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह को उत्तराखण्ड सरकार ने किया सम्मानित
मदद के लिए उत्तराखंड ने भी बढ़ाया हाथ– उत्तराखण्ड सरकार हमेशा आपातकाल और प्राकृतिक आपदा जैसे गंभीर हालातो में अन्य राज्यों की मदद के लिए तत्पर रहती है। केरल में बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक ले जाने के लिए प्रदेश से 26 राफ्टर का एक दल रवाना हुआ है। दल में 25 राफ्टर उत्तराखंड से और एक राफ्टर मध्य प्रदेश का है। केरल में भीषड़ बाढ़ के कारण आई आपदा के प्रभावितों की मदद के लिए उत्तराखंड ने भी हाथ बढ़ाया है। बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक ले जाने के लिए प्रदेश से 26 राफ्टसर का एक दल केरल रवाना हुआ है। ऋषिकेश से गए दल में 25 राफ्टर उत्तराखंड से और एक राफ्टर मध्य प्रदेश का है।
यह भी पढ़े–भारतीय टेस्ट टीम में उत्तराखंड से ऋषभ पंत टेस्ट डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बने
केरल में बाढ़ ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया है की यहां घरों में पानी भरने के चलते लोग पानी के बिच में फंसे हुए हैं। सेना और अन्य एजेंसियां उनकी मदद में लगी हैं, लेकिन लोगों को बाहर निकालने में खासी दिक्कत आ रही है। ऐसे में एडवेंचर टूर ऑपरेशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुरोध पर ऋषिकेश में राफ्टिंग कराने वाले 26 एक्सपर्ट राफ्टर बचाव कार्य के लिए केरल रवाना हुए हैं। दल का नेतृत्व 34 वर्षीय राफ्टर प्रवीण रांगर कर रहे हैं। दल बीते रोज हवाई मार्ग से केरल के लिए रवाना हो गया है।
Content Declaimer