Yogesh Thapliyal Nuclear scientist: पौड़ी गढ़वाल के योगेश थपलियाल बने वैज्ञानिक, बढ़ाया पूरे प्रदेश का मान….
Yogesh Thapliyal Nuclear scientist: उत्तराखंड में प्रतिभावान युवाओं की कोई कमी नहीं है। यहां के युवा शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। प्रदेश के होनहार युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता का मान बढ़ा रहे है इसके साथ ही अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनते जा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू करवाने वाले हैं जो न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया में वैज्ञानिक बने हैं। जी हां … हम बात कर रहे हैं पौड़ी जिले के रहने वाले योगेश थपलियाल की जिनका चयन पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया में हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पौड़ी के सौरभ बड़थ्वाल का IIT दिल्ली में चयन, पिता चलाते हैं पहाड़ में चाय की दुकान
Yogesh thapliyal Srinagar pauri Garhwal बता दें पौड़ी जिले के श्रीनगर शहर के श्रीकोट क्षेत्र के रहने वाले योगेश थपलियाल का चयन न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया में वैज्ञानिक के रूप में हुआ है जो पूरे प्रदेशवासियों के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल योगेश थपलियाल ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल से उत्तीर्ण की है। इसके बाद उन्होंने बीटेक की परीक्षा जीबी पंत विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण कर गेट परीक्षा में AIR 332 पाकर आईआईएससी बेंगलुरु में m.tech रिसर्च प्रोग्राम के लिए चयनित हुए और अब वर्तमान में न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन आफ इंडिया में वैज्ञानिक के रूप में चयनित हुए हैं। योगेश थपलियाल के पिता कालीचरण अध्यापक है जबकि उनकी माता राजेश्वरी थपलियाल गृहणी है। योगेश थपलियाल की इस विशेष उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: नैनीताल के बालम का भारतीय जनगणना विभाग में चयन, देश में हासिल की दूसरी रैंक