Uttarakhand pm internship scheme 2024: उत्तराखंड में 1796 युवाओं को मिलेगा इंटर्नशिप करने का मौका, सिलेक्शन होने पर हर महीने मिलेगी पांच हजार रुपए की धनराशि…..
Uttarakhand pm internship scheme 2024 : उत्तराखंड में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 1796 युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका मिलने जा रहा है जिसके तहत चयनित युवाओं को हर महीने ₹5000 का मानदेय भी दिया जाएगा। दरअसल यह पहल राज्य में युवाओं को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने और उनके करियर को आगे बढ़ाने में सहायता करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसके चलते युवाओं को कार्य क्षेत्र में कौशल विकसित करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है जिससे वे भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में सक्षम होंगे। इंटर्नशिप में विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि युवा अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार अनुभव प्राप्त कर सके।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड Bank job bharti: IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकली बंपर भर्ती
pm internship scheme 2024 बता दें केंद्र सरकार की ओर से देश के तमाम युवाओं को नौकरी के लिए तैयार करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की गई है जिसे विभिन्न राज्यों में संचालित किया जा रहा है। इसी योजना के तहत उत्तराखंड में भी काम कर रही कंपनियों ने 1796 युवाओं को प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव तैयार किया है जिसके चलते सभी जिलों के विभागों को पत्र भेज कर इस योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है साथ ही युवाओं को इस सेवा का लाभ उठाने के लिए भी कहा गया है। दरअसल इस योजना का नोडल विभाग कौशल विकास विभाग को बनाया गया है जिसमें दसवीं पास से लेकर स्नातक और आईटीआई करने वाले युवा इस योजना के पात्र बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Ukpsc exam calander 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर
pm internship scheme last date 2024 बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत आवेदकों को देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा जिसके लिए युवाओं की उम्र 21 से 24 वर्ष होनी आवश्यक रखी गई है। इसके अलावा इस योजना का लाभ वहीं युवा ले सकते है जो किसी पूर्णकालिक रोजगार, शिक्षा में नही है और जिनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवाएं नहीं दे रहा हो केवल वो ही युवा इसके आवेदक होंगे जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होगी। बताते चले चयनित युवाओं को हर महीने मासिक भत्ता दिया जाएगा जिसमें से 4500 रुपए केंद्रीय कॉरपोरेटर मामलों का मंत्रालय और ₹500 संबंधित कंपनी प्रदान करेगी। इसके अलावा सरकार द्वारा ₹6000 सहायता के रूप में प्रदान किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Good news: टिहरी में दो दिन मौजूद रहेगी पासपोर्ट मोबाइल वैन, उठाए सेवा का लाभ…..