ITBP Recruitment 2022: ITBP में भर्ती होने का सुनहरा अवसर, 286 रिक्त पदों पर होगी भर्ती अंतिम तिथि से पूर्व करें आवेदन
राज्य के उन युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जो काफी समय से पुलिस एवं सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। जी हां भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। बता दें कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस की ओर से हेड कांस्टेबल, मिनिस्ट्रियल, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर एवं स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया की तिथि 8 जून 2022 से शुरू हो रही है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2022 है इच्छुक उम्मीदवार आइटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें कि आईटीबीपी की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से डायरेक्ट एंट्री एंड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के अंतर्गत कुल 286 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी हैं। जिसमे 158 रिक्त पद हेड कांस्टेबल पुरुष एंव महिलाओ के लिए है, 90 हेड कांस्टेबल एलडीसीई के लिए ,21 एएसआई स्टेनोग्राफर तथा 17 एएसआई स्टेनो एलडीसीई के रिक्त पदों के लिए हैं।(ITBP Recruitment 2022)
यह भी पढ़िए:अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में निकली भर्ती अंतिम तिथि से पूर्व जल्द करें आवेदन
आइटीबीपी की भर्ती प्रक्रिया हेतु योग्यता:
हेड कांस्टेबल पद के आवेदन हेतु उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण हो। इसके साथ ही हिंदी तथा इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट से टाइपिंग का ज्ञान हो।एएसआई पद हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 80 शब्द प्रति मिनट पर 10 मिनट का डिक्टेशन एवं अंग्रेजी में 50 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 65 मिनट प्रति शब्द टाइपिंग स्पीड होना अनिवार्य है। आयु सीमा:
●हेड कॉन्स्टेबल पद की सीधी भर्ती हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
● हेड कांस्टेबल एलडीसीई के पद हेतु अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
● एसआई स्टेनो पद हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए ।
● एसआई स्टेनो एलडीसीई अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
हेड कांस्टेबल तथा एसआई वेतन:
●हेड कांस्टेबल मासिक वेतन 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक।
●एएसआई कांस्टेबल मासिक वेतन 29,200 रुपये से 93,200 रुपये तक। आइटीबीपी भर्ती परीक्षा 2022 की चयन प्रक्रिया:
आईटीबीपी भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा, मानक परीक्षण , लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, विस्तृत चिकित्सा परीक्षा एंव चिकित्सा परीक्षा
उत्तीर्ण करनी होगी। यह भी पढ़िए:उत्तराखंड में 958 कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू