Chamoli Nandanagar mahakumbh competition: कोच बबीता जोशी की मेहनत लाई रंग नंदानगर चमोली के दिव्यांग बच्चों का राज्य स्तरीय दिव्यांग महाकुंभ प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
Chamoli Nandanagar mahakumbh competition: राज्य स्तरीय दिव्यांग महाकुंभ प्रतियोगिता 2025 में नंदा नगर चमोली का शानदार प्रदर्शन रहा। नन्दानगर का शानदार प्रदर्शन करने पर कोच बबीता जोशी ने बातचीत में बताया कि राज्य स्तरीय महाकुंभ प्रतियोगिता 2025 में उनके दिव्यांग बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया और विभिन्न कैटेगरी में मेडल प्राप्त किए। यह पूरे क्षेत्र के लिए गौरवान्वित करने वाली बात है।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: इंटर कॉलेज की व्यायाम शिक्षिका बबीता जोशी राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता को चयनित
आपको बता दें कि राज्य स्तरीय महाकुंभ प्रतियोगिता 2025 में चमोली जनपद के नंदा नगर विकास खंड से विभिन्न कैटेगरी ( मूकबधिर ,ब्लाइंड ,ड्वॉर्फ, अपर लिम) में बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें मुक बधिर में दिवेश प्रसाद ने लंबी को में प्रथम स्थान और मूकबधिर में ही कविता में 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान और शॉट हाईट ड्वार्फ (छोटे क़द के व्यक्ति)में सचिन ने बैडमिंटन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन दिव्यांग बच्चों को उनकी मेहनत की प्रेरणा मिलने पर बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाये वह यह भी कहती है कि 2020 मैं सर्वप्रथम जब वह इन बच्चों के साथ जुड़ी थी तो उनके पास केवल एक ही दिव्यांग बच्चा था और आज 2025 मैं उनके साथ ७ दिव्यांग बच्चे और जुड़ चुके हैं और आशा करती हूँ की आने वाले समय मैं और भी अधिक दिव्यांग को अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश रहेगी और हमारा इसी तरह एक दिन दिव्यांग परिवार बन जाएगा।