Uttarakhand water electricity prices: उत्तराखंड में बिजली एवं पानी के रेटों पर 1 अप्रैल से होगी वृद्धि
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद अब जहां पेट्रोल डीजल के दामों में उछाल हुई है वहीं अब आपके जेब पर अतिरिक्त भार बढ़ने वाला है क्योंकि बिजली और पानी के दामों में 1 अप्रैल से बढ़ोतरी होने वाली है। बता दें कि जहां घरेलू पेयजल उपभोक्ताओं के बिल में 9 से 11 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होना तय है नहीं कमर्शियल उपभोक्ताओं को 15 फीसदी से अधिक बिल का भुगतान करना पड़ेगा। बताते चलें कि बिजली के बिल के नए रेट भी आज जारी हो जाएंगे।(Uttarakhand water electricity prices)
शहरी क्षेत्रों में पानी के बिल का निर्धारण हाउस टैक्स के आधार पर किया जाता है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बिल पानी के नल के आधार पर दिया जाता है। यदि ग्रामीण क्षेत्र में एक घर में एक या दो टोंटी है उनके बिल में 9% वृद्धि होगी लेकिन अगर घर में 2 या उससे अधिक टोंटी है तो उनके बिल में 11% तक की वृद्धि होगी । बता दें कि पानी के बिल में हर महीने 15 से लेकर ₹25 तक की बढ़ोतरी की जाएगी। बताते चलें कि जल संस्थान द्वारा हर 3 महीने में पानी का बिल जारी किया जाता है वही बिल में 3 महीने में 45 रुपए से लेकर ₹75 तक की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही सरकार द्वारा पानी के बिलों के भुगतान को लेकर आम जनता को बड़ी रियायतें दी गई थी जो कि सिर्फ 31 मार्च तक ही लागू हैं। 31 मार्च तक पानी का बिल जमा कराने पर पुराना सभी विलंब शुल्क माफ किया जाएगा लेकिन 31 मार्च के बाद बिल जमा करने पर लोगों को विलंब शुल्क में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।