Roadways Bus accident Muzaffarnagar: दिल्ली देहरादून हाईवे पर यूपी परिवहन की रोडवेज बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत, उत्तराखंड पुलिस के जवान समेत चार लोगों की मौत
उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है आए दिन किसी ना किसी कोने से सड़क हादसे की खबर सुनने को मिलती है अभी एक खबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से सामने आ रही है जहां दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मंसूरपुर क्षेत्र में कार और बस की आमने -सामने की टक्कर में उत्तराखंड पुलिस के एक जवान समेत चार लोगों की मौत हो गई। बता दें कि मृतकों के पास से बरामद पहचान पत्र तथा आधार कार्ड के माध्यम से उनकी शिनाख्त की गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कार सवार युवक मुजफ्फरनगर की तरफ से मेरठ की ओर जा रहे थे वही उत्तर प्रदेश परिवहन की रोडवेज बस मेरठ से मुजफ्फरनगर की ओर जा रही थी।तभी मंसूरपुर में देवराना होटल के निकट हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में पलटकर रोडवेज की बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।(Roadways Bus accident Muzaffarnagar)
यह भी पढिए:टिहरी गढ़वाल: लापता विवाहित महिला का कंकाल मिला जंगल से परिजनों को हत्या की आशंका
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद कार में फंसे सभी युवकों को कार से बाहर निकालकर मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा चार युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। मंसूरपुर इंस्पेक्टर महावीर सिंह का कहना है कि मृतकों के पास से जो आईडी कार्ड मिले है उनमे उनकी पहचान कुलदीप मिश्रा पुत्र विशाल मनी प्रसाद निवासी जिला उत्तरकाशी उत्तराखंड, रक्षा मंत्रालय के मेरठ क्षेत्र में तैनात कर्मी दिनेश यादव, मनीष सिंघल के रुप मे हुई। वही एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अमन गौतम को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। दुर्घटना में सभी लोगो के मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मृतकों के परिजनो से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।