Connect with us
Uttarakhand:Rudrapur Rinky murder case in Uttarakhand, husband killed his wife, arrested

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में सनसनीखेज वारदात पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट हुआ गिरफ्तार

Rudrapur Rinky Murder Case: उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में पति ने उतारा पत्नी को मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवभूमि उत्तराखंड से भी अब आए दिन अपराधिक घटनाएं देखने तथा सुनने को मिलती है। आए दिन आपराधिक घटनाओ के मामले बढते ही जा रहे है। अभी ऐसे ही आपराधिक घटना की सनसनीखेज खबर राज्य के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर क्षेत्र से सामने आ रही है जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर जब पड़ोसियों ने दरवाजा खोल कर अंदर देखा तो पत्नी मृत अवस्था में नीचे पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना पड़ोसियों द्वारा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही हत्यारे पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर क्षेत्र के ट्रांजिट कैंप निवासी शिशुपाल ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद को भी मारने का प्रयास किया ।(Rudrapur Rinky Murder Case)
यह भी पढिए:उत्तरकाशी जिले में हुए एवलांच की चपेट में आने से भटवाड़ी की पर्वतारोही सविता कंसवाल का निधन

बता दें कि शिशुपाल मूल रूप से कमुआ थाना हाफिज जिला बरेली का निवासी है जो बीते कई साल से रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में अपनी पत्नी तथा एक बच्चे के साथ रह रहा था। बताते चलें कि शिशुपाल रुद्रपुर सिडकुल मे वोल्टास में नौकरी करता है। पड़ोसियों के अनुसार शिशुपाल तथा उसकी पत्नी मैं किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद शिशुपाल ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर जब पड़ोसियों ने दरवाजा खोल कर देखा तो पत्नी रिंकी नीचे जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी तथा शिशुपाल भी बेहोशी की हालत में पडा हुआ था । मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने रिंकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही हत्यारे पति को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस हत्या के मामले की जांच कर रही है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!