Haldwani YashRaj Mehra Taekwondo: हल्द्वानी के यश राज मेहरा ने बढ़ाया प्रदेश का मान अंतरराष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी। राज्य के एक और प्रतिभाशाली बेटे ने इस कहावत को फिर से चरितार्थ कर दिखाया है। जी हां…. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के फूलचौड़ निवासी यशराज मेहरा की, जिसने महज 16 वर्ष की उम्र में अंतराष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। यशराज की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।(Haldwani Yashraj Mehra Taekwondo)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पिता का हो चुका था निधन संघर्ष भरी कहानी है स्वर्ण पदक विजेता मानसी नेगी की
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के फूलचौड़ निवासी यशराज मेहरा ने बीते दिनों पंजाब के अमृतसर में आयोजित हुई ओपन अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के अंडर-59 भार वर्ग (जूनियर) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है। बता दें कि यह प्रतियोगिता बीते 29 से 31 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी। सबसे खास बात तो यह है कि यशराज इससे पूर्व भी राष्ट्रीय और राज्य स्तर की कई प्रतियोगिताओं में सिल्वर मेडल हासिल कर चुके हैं। बताते चलें कि वर्तमान में आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल में दसवीं के छात्र यशराज कोच कमलेश तिवारी की देखरेख में लगातार मेहनत कर रहे हैं। अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर उनका कहना है कि भविष्य में वह देश के लिए भी मेडल हासिल करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की पायल ने नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक