Connect with us
Uttarakhand:Tehri Garhwal, Mother-daughter arrested for burning daughter-in-law in dowry case

उत्तराखण्ड

गढ़वाल: दहेज के लिए गर्म तवे से जलाया सास और ननद हुए गिरफ्तार, हैवानियत की सारी हदें पार

Tehri Garhwal Dowry Case: टिहरी गढ़वाल जिले में सास और बहू ने हैवानियत की सारी हदें पार बहू को जलाया गर्म तवे से

देवभूमि के नाम से जाने जानी वाली उत्तराखण्ड की पावन भूमि कुछ लोगो की वजह से लगातार कलंकित होती जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण आपराधिक घटनाओं में तेजी से वृद्धि होने के साथ ही मां दुर्गा जैसे शक्तियों का स्वरूप मानी जाने वाली महिलाओं को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता हैं। इस कारण कई महिलाएं अपनी जान से भी हाथ धो बैठती है। ऐसे ही महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने की खबर राज्य के टिहरी गढ़वाल  जिले के प्रतापनगर अंतर्गत रिंडोल गांव से सामने आ रही है । जहां एक महिला के साथ उसके ससुराल वालों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। (Tehri Garhwal Dowry Case)

बता दे कि पीडित महिला प्रीति उम्र 32 वर्ष को उसकी सास सुभद्रा और ननद जया ने गर्म तवे से बुरी तरह जला दिया। इतना ही नहीं उन्‍होंने प्रीति के बच्‍चों को भी छोडा।बताते चले कि प्रीति की मां सरस्वती जब अपनी बेटी के ससुराल जीवनगढ़ विकासनगर पहुंची तो ससुराल वालो ने उन्हें बेटी से मिलने नहीं दिया। जब वह जबरदस्ती घर में घुसीं तो उनकी बेटी प्रीति बुरी तरह जली हुई हालत में मिली। वही सरस्वती द्वारा बेटी के साथ हैवानियत करने वाली सास सुभद्रा देवी और ननद जया जगूड़ी को टिहरी पुलिस को तहरीर दी गई जिसके बाद दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है।प्रीति की मां सरस्वती का कहना है कि उनकी बेटी को बुरी तरह जलाया गया है। बेटी के बच्चे जब इस चीज का विरोध करते थे तो बच्चों को भी मारा गया। बता दे कि प्रीति के पति अनूप की मानसिक हालत ठीक नहीं है, जिस कारण सास और ननद अपनी बहु के साथ ऐसा सलूक करते थे।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती देवी की बेटी प्रीति का विवाह जीवनगढ़ विकासनगर में हुआ था। ससुराल वाले शुरू से ही विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। लेकिन अब उसकी सास और ननद ने हैवानियत की सारी हदे पार करते हुए प्रीति को 15 दिन से बिना खाना पानी दिए बाथरूम में बंद कर रखा और उसे जान से मारने के लिए उसे हर दिन गर्म खौलते पानी से जलाया जाता था। इतना ही नहीं प्रीति के मुंह में कपड़ा ठूंस कर सास और ननद उसके साथ मार पीट करते थे।कुछ दिन पूर्व ही सास और ननद ने गर्म तवे से उसके सिर पर भी वार किया ।वही इस पूरी घटना पर एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर का कहना है कि नई टिहरी कोतवाली में आरोपी सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस ने आरोपी सास और ननद को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।वही सास और ननद का मेडिकल करवाने के पश्चात उन्हे कोर्ट में पेश किया जायेगा।इसके साथ ही पीड़ित महिला प्रीति का मेडिकल कराने के बाद उसे इलाज के लिए देहरादून बर्न यूनिट कोरोनेशन रेफर कर दिया गया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!