Dehradun New born baby: देहरादून में ममता हुई फिर से शर्मसार अस्पताल के शौचालय मिला नवजात शिशु का शव
आए दिन हमारे समाज में ऐसी घटनाएं होती हैं जो ह्रदय को झकझोर कर रख देती है और कहीं ना कहीं मानवता को भी शर्मसार करती है। ऐसा ही मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला राज्य के देहरादून जिले से सामने आ रहा है । जहां कोतवाली डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय कोरोनेशन जिला अस्पताल के एएनसी वॉर्ड के शौचालय के सिस्टर्न मे एक नवजात शिशु का शव पडा हुआ मिला है।इसकी सूचना अस्पताल के कर्मचारी द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद नवजात के शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि शिनाख्त होने के बाद ही आगे पोस्टमार्टम करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। (Dehradun New born baby)
यह भी पढिए:उत्तराखंड : पहाड़ में भीषण सड़क हादसा वाहन टकराया सीधे पहाड़ी से ड्राइवर फस गया अंदर ही
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली डालनवाला में राजकीय कोरोनेशन जिला अस्पताल के शौचालय के सिस्टर्न से एक नवजात शिशु का शव मिला है। बता दे कि एएनसी वॉर्ड के शौचालय में बदबू आने पर सफाई कर्मचारी द्वारा जब शौचालय का सिस्टर्न चेक किया गया तो उसमें एक नवजात शिशु का शव मिला जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस टीम को दी गई। इस पर कोतवाली प्रभारी डालनवाला एनके भट्ट के अनुसार शव अज्ञात शिशु का है, जिसका शव शिनाख्त के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है और शिनाख्त के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जायेगी । इसके साथ ही पुलिस द्वारा घटना के संबंध में जांच की जा रही है।