Manoj Panwar Dehradun news live today: नगर निकाय चुनाव के बीच दर्दनाक हादसा, बैनर उतार रहे युवक को लगा बिजली का तगड़ा झटका, एक झटके मे चली गई जिंदगी, कुछ दिनों बाद होनी थी शादी…….
Manoj Panwar Dehradun news live today : उत्तराखंड में आज गुरुवार को निकाय चुनाव को लेकर लोगों के बीच बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी ओर राजधानी देहरादून से निकाय चुनाव के बीच एक दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ पर दो मंजिला छत से एक प्रत्याशी का बैनर उतार रहा युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत के घाट उतरा है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे मे है । बताया जा रहा है कि कुछ समय बाद युवक की शादी होनी थी जिसको लेकर घर पर तैयारियां चल रही थी लेकिन उससे पहले ही युवक की जिंदगी चली गई ।
Dehradun latest news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के अठुरवाला के निवासी 26 वर्षीय मनोज पंवार आज गुरुवार की सुबह 10:00 के करीब देहरादून के जॉली ग्रांट के दुर्गा चौक भानियावाला के पास छत की दूसरी मंजिल से एक प्रत्याशी का बैनर उतार रहे थे। तभी इस दौरान युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस कर नीचे गिर पड़ा। जिसके चलते घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा उन्होंने युवक की मदद के लिए एंबुलेंस बुलाई लेकिन एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही युवक दम तोड़ चुका था। युवक के शव को सीएचसी डोईवाला अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों बाद मनोज की शादी होने वाली थी लेकिन इससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताते चले यह हादसा आज नगर निकाय चुनाव के दौरान हुआ है । यह भी पढ़ें- Barakot champawat news today: चम्पावत कालाकोट में तैनात शिक्षिका की चली गई जिंदगी