Connect with us
Dun international school website hacked cyber fraud crime dehradun news today
Image : social media ( Dehradun international school cyber fraud)

UTTARAKHAND NEWS

दून इंटरनेशनल स्कूल की वेबसाइट हैक, ठगों ने फीस जमा करने को भेजा अपना नंबर

Dehradun international school cyber fraud    : साइबर ठगो ने ऑनलाइन फीस ट्रांसफर करने के लिए भेजा अपना नम्बर , दून इंटरनेशनल स्कूल की वेबसाइट की हैक, तीन साइबर ठग बरेली से गिरफ्तार..

Dun international school website hacked cyber fraud crime dehradun news today  : उत्तराखंड में साइबर ठगों ने ठगी का कुछ इस कदर विस्तृत जाल बिछाया है कि इसमें कई सारे लोग अभी तक ठगी का शिकार हो चुके हैं जिन्हें लाखों करोड़ों रुपए तक का चूना लग चुका है। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला राजधानी देहरादून से सामने आ रहा है जहां पर देहरादून के प्रतिष्ठित दून इंटरनेशनल स्कूल की वेबसाइट हैक कर साइबर ठगो ने ठगी का प्रयास किया जिसके चलते तीन साइबर ठगो को उत्तराखंड पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने बरेली से हिरासत में लिया है वहीं मुख्य आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश लगातार जारी है।

यह भी पढ़े :Almora cyber fraud: अल्मोड़ा व्हाट्सएप पर आई अनजान कॉल से बुजुर्ग को लगा 7 लाख का चूना

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की बरेली के रिठौरा मुल्लापुर गांव के निवासी मोहम्मद रिजवान, सुदामा दिवाकर निवासी आकाश पुरम, बनखाना गुलाबनगर के निवासी मोहम्द फराज़ ने मिलकर राजधानी देहरादून के दून इंटरनेशनल स्कूल विद्यालय की तीनों शाखों डीआरएस सिटी कैंपस डीआरएस रिवरसाइड और डीआरएस मोहाली की वेबसाइट को हैक किया इतना ही नहीं बल्कि है ठगो ने स्कूलपैड प्रणाली के माध्यम से विद्यार्थियों और अभिभावकों को फर्जी संदेश भेजे जिसमें 4990 की राशि AI सक्षम रोबोटिक्स लैब के लिए जमा करने को कहा जिस पर यह संदेश आधिकारिक प्रतीत हो रहा था जिसमें अभिभावकों को धोखे से निजी जानकारी देने या शुल्क गलत खाते में जमा करने के लिए मजबूर किया जा रहा था।

बरेली के युवक हिरासत मे 

जानकारी मिलते ही स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ दिनेश बर्थवाल ने पुलिस प्रशासन को मामले की तहरीर दी थी वहीं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेचना निरीक्षक विकास भारद्वाज को मामले की जांच सौंपी गई । इसके बाद पुलिस की टीम ने विद्यालय के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म स्कूल पैड, बैंक खाता, रजिस्टर मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप की जांच की जिसमें सामने आया कि साइबर ठगो ने विद्यालय का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म स्कूल पैड से विद्यालय शुल्क प्रणाली से पीड़ितों से लाभ कमाने के उद्देश्य से धनराशि ट्रांसफर करने का प्रयास किया जिसकी बनाकर स्कूल प्रबंधन को लगी तो उन्होंने सभी छात्रो व अभिभावकों को सूचित किया । वही वेबसाइट पर जो डिजिटल पेमेंट नंबर भेजा गया था उसमें मोहम्मद रिजवान सुदामा दिवाकर और मोहम्मद फराज थे। आरोपियों की जानकारी मिलते ही बीते शुक्रवार को तीनों को बरेली से गिरफ्तार किया गया।

साइबर ठग नर्सिंग स्टाफ में थे तैनात

जानकारी में सामने आया है कि आरोपी मोहम्मद रिजवान और सुदामा दिवाकर बरेली में किसी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ में तैनात थे जिन्होंने पांचवें साथी मोहम्मद फराज को अपने साथ शामिल किया वही इस गिरोह के मुख्य सरगना नसीम खान ने तीनों को सिम कार्ड उपलब्ध करवाने को कहा ताकि खाता खुलवाया जा सके। आरोपी नसीम खान बंगाल में बैठे साइबर ठगो से दून इंटरनेशनल स्कूल की वेबसाइट हैक करवा रहा था जिसकी फीस जमा करने के लिए डिजिटल पेमेंट हेतु मोबाइल नंबर भेजा गया। इन साइबर ठगो के विरुद्ध देश के विभिन्न राज्यों में साइबर अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह का मुख्य आरोपीय अभी भी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!