भाजपा के बाद अब आप भी रामलला के सहारे, हरिद्वार आकर अपना तीसरा दांव खेल गए केजरीवाल…
पहाड़ों में भले ही इस वक्त कड़ाके की ठंड शुरू हो गई हो परन्तु चुनावी वर्ष होने के कारण उत्तराखण्ड में इन दिनों राजनीतिक गर्मी लगातार बढ़ रही है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज लगातार जहां उत्तराखण्ड के दौरे कर रहे हैं वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत प्रदेश में खुद ही कमान संभाले हुए उत्तराखण्ड कांग्रेस को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में पहली बार उत्तराखंड के चुनावों में उतरने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी भला कैसे पीछे रह सकती है। यही कारण है कि उत्तराखण्ड में राजनीतिक जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित सभी बड़े छोटे नेता राज्य की जनता को लुभाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। अपने पहले दौरे में फ्री बिजली तथा दूसरे दौरे में युवाओं की दुखती रग पर हाथ रखकर चुनावी रणभेरी बजाने वाले अरविंद केजरीवाल रविवार को एक बार फिर उत्तराखण्ड की धरा पर नजर आए। हरिद्वार पहुंचे केजरीवाल ने इस बार सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर फ्री तीर्थयात्रा कराने का ऐलान कर बुजुर्गों को अपने पाले में खिंचने की भरसक कोशिश की है। ये भी पढ़ें- हल्द्वानी पहुंच अरविंद केजरीवाल ने युवाओं पर लगाया दांव, करी 6 बड़ी घोषणाए, देखिए विडियो
भाजपा के बाद अब आम आदमी पार्टी भी रामलला के सहारे:-
20 वी सदी के उस अंतिम दशक को भला कौन भूल सकता है जब भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में हजारों कार सेवकों ने अयोध्या कूच किया था। इसके बाद जो हुआ वो इतिहास के पन्नों पर आज भी दर्ज है। बहरहाल इसने भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक पृष्ठभूमि काफी मजबूत कर दी। इसके उपरांत भाजपा के हर चुनावी घोषणापत्र में राममंदिर बनाने का जिक्र हुआ, हर चुनाव में इसके नाम पर वोट मांगे गए और 2014 में बहुमत के सत्तासीन होने के बाद भाजपा ने जनता से किए अपने वादे को अमलीजामा पहनाना भी शुरू कर दिया। वर्तमान में अयोध्या की पावन धरती पर भव्य राम मंदिर बन रहा है। भाजपा के बाद अब आम आदमी पार्टी भी चुनावों में रामलला के सहारे उतरने जा रही है। अरविंद केजरीवाल द्वारा रविवार को हरिद्वार में किए गए उस ऐलान से तो ऐसा ही लगता है जिसमें उन्होंने सत्तासीन होने पर उत्तराखंड के बुजुर्गो को मुफ्त में अयोध्या धाम घुमाने का जिक्र किया है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में यह योजना शुरू भी हो चुकी है और आगामी 3 दिसंबर को दिल्ली के श्रृद्धालुओं को लेकर पहली ट्रेन अयोध्या के लिए निकलेगी।