SANVI NEGI: उत्तराखंड की सानवी नेगी ने अपने डांस से डांस इंडिया डांस शो के जजों को किया आकर्षित कहा- सानवी यू आर द बेस्ट
देवभूमि उत्तराखंड में हुनरमंद बच्चों की कमी नहीं है यहां के बच्चे उत्तराखंड को गौरवान्वित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। आज हम आपको रूबरू कराएंगे उत्तराखंड की ऐसे ही एक 7 वर्षीय बेटी से जिसने देश के चर्चित ज़ी टीवी के शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर में सेलेक्ट होकर अपने डांस से सबका दिल जीत लिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड पुलिस में तैनात काशीपुर थाने मैं कार्यरत पुलिस कॉन्स्टेबल मोहन सिंह नेगी की बेटी सानवी नेगी की। सानवी नेगी (SANVI NEGI) डांस इंडिया डांस मैं अपनी एक के बाद एक धमाकेदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत रही है। बता दें कि सानवी के डांस को डांस इंडिया डांस के जजों के अलावा शो में आने वाले अन्य सेलिब्रिटीयो द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। बताते चलें कि सानवी मात्र 7 वर्ष की है। सानवी ने दिल्ली में अपनी माता अंकिता नेगी के साथ रहकर डांस की बारीकियों को सीखा है। सानवी नेगी ने अपने डांस से ना केवल देश भर के लोगों को अपना दीवाना बनाया है बल्कि उत्तराखंड को भी गौरवान्वित किया है।
मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के भिकियासेन निवासी मोहन सिंह नेगी काशीपुर कोतवाली में बतौर कांस्टेबल तैनात हैं तथा हाल में रामनगर के पीरुमदारा में रहते हैं । मोहन सिंह नेगी एवं अंकिता नेगी की पुत्री सानवी नेगी इन दिनों देश के जाने-माने ज़ी टीवी के चर्चित शो डांस इंडिया डांस में अपने डांस का जलवा बिखेर रही हैं। छोटी सी उम्र में स्टंट करके सानवी ना केवल जजों को हैरान कर रही है बल्कि शो में आने वाले सेलिब्रिटीज को भी अपने डांस का दीवाना बना रही है। इस हफ्ते की परफॉर्मेंस में सानवी के साथ अभिनेता शाहिद कपूर भी अपने आप को सानवी के साथ डांस करने से नहीं रोक पाए । बता दें कि सानवी नेगी 2019 से डांस सीख रही हैं जिसमें वह दिल्ली, जयपुर, मुंबई, से स्टंट, कत्थक, हिप हॉप, भांगड़ा समेत विभिन्न डांस की बारीकियों को सीख चुकी है। बताते चलें कि सानवी नेगी बैक क्लिक मारकर इंडिया रिकॉर्ड व विश्व रिकॉर्ड बना चुकी है। अब 1 मिनट में 57 बैक क्लिप मारकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भी तैयारी कर रही है।