उत्तराखंड के लिए खुशखबरी बहुत जल्द खुलेगा टाटा कैंसर अस्पताल, अनिल बलूनी(Anil Baluni) ने परमाणु ऊर्जा विभाग में रखा प्रस्ताव
उत्तराखण्ड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से परेशान राज्यवासियों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से जल्द ही राज्य को टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल की सौगात मिल सकती है। बता दें कि लम्बे समय से इसके लिए प्रयासरत सांसद बलूनी(Anil Baluni) ने बीते सोमवार को इस सिलसिले में परमाणु ऊर्जा विभाग के मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह से मुलाकात की। इस मौके पर मंत्री सिंह ने कहा कि अनिल बलूनी के प्रस्ताव पर तेजी से काम चल रहा है। इतना ही नहीं वे खुद जल्द ही परमाणु ऊर्जा विभाग एवं टाटा मेमोरियल अस्पताल से इस सिलसिले में बातचीत करेंगे। इस संबंध में राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि हम उत्तराखंड में शीघ्र ही टाटा कैंसर मेमोरियल अस्पताल की स्थापना की ओर बढ़ रहे हैं जो कि उत्तराखंड राज्य की स्वास्थ्य सेवा में मील का पत्थर साबित होगा।
यह भी पढ़ें- ठप पड़ा उत्तराखण्ड में सड़कों का निर्माण,समाजिक कार्यकर्ता मोहन चंद्र उपाध्याय ने सांसद बलूनी समेत CM और PM को लगाई गुहार
सांसद बलूनी ने सोशल मीडिया पर विडियो साझा कर आम जनमानस से कहीं अपने दिल की बात:-
बता दें कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल की स्थापना के संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बीते रोज एक वीडियो भी आम जनता के साथ साझा किया। सोशल मीडिया पर साझा किए अपने इस विडियो में वह कहते हैं कि जब वे स्वयं कैंसर से जूझ रहे थे तो उस दौरान मुंबई में अस्पताल के बिस्तर पर निरंतर सोचते रहते थे कि जिस स्तर का उपचार उन्हें मिल रहा है, क्या मेरे राज्य के एक आम आदमी को भी ऐसा उपचार मिल पाएगा ? इसी दौरान उन्होंने उत्तराखंड में भी कैंसर अस्पताल की स्थापना के लिए प्रयास करने का फैसला किया। सांसद बलूनी ने आगे बताया कि इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन उन्हें मिला है। बलूनी ने कहा कि अब उत्तराखंड में विश्व स्तरीय कैंसर संस्थान की स्थापना अंतिम चरण में है। उन्होंने जनता को यकीन दिलाते हुए कहा कि ‘हम शीघ्र ही राज्य हेतु इस सौगात को प्राप्त करने के निकट हैं।’
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के इन 12 रूट पर चलेगी ट्रेन सीएम ने रेल मंत्री पियूष गोयल से की अपील देखिए विडियो