उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों में पहुंचे विराट-अनुष्का, अपने इस खास पल को करेंगे सेलीब्रेट
वैसे तो उत्तराखण्ड में क्रिकेटर और सेलिब्रिटीज की आवाजाही लगी रहती हैं ,और अब तो बॉलीवुड वाले उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों के ऐसे दीवाने हुए हैं की हर फिल्म के लिए उत्तराखण्ड में कोई न कोई लोकेशन जरूर चुनते हैं । बता दे की विराट का जन्मदिन सेलीब्रेट करने के लिए विराट अपनी जीवन संगनी अनुष्का शर्मा के साथ उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। वे यहां की हंसी वादियों में इस दिन को यादगार बनाना चाहते हैं।
यह भी पढ़े-अल्मोड़ा महोत्सव में संकल्प खेतवाल और मोनाली ठाकुर ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू
बता दे की भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शनिवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे वैसे शादी से पूर्व भी दोनों यहां आ चुके हैं। इस बार भी वह फिल्मी हस्तियों के पसंदीदा नरेंद्रनगर स्थित आनंदा होटल में ठहरे हैं। उत्तराखण्ड से अनुष्का का गहरा नाता तो हैं ही अब शादी के बाद दोनों का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव हो गया हैं। खाश बात तो ये हैं की पांच नवंबर को विराट का जन्मदिन है। खबर हैं की इस दिन इन दोनों के हरिद्वार पहुंचने की भी पूरी- पूरी संभावना है, क्योकि हरिद्वार में अनुष्का के आध्यात्मिक गुरु अनंत बाबा पाटिल का आश्रम है। इस दिन को यह दोनों यादगार बनाना चाहते हैं। विराट और अनुष्का की शादी की तारीख तय करने वाले अनुष्का के गुरु अनंत बाबा पाटिल के हरिद्वार स्थित आश्रम में भी दोनों विवाह से पूर्व और उसके बाद आए थे। अब ऐसी संभावना है कि पांच नवंबर को भी दोनों गुरु के आश्रम में उनका आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे।
पांच नवंबर को विराट कोहली का 30वां जन्मदिन है। वर्ष 2017 के नूतन वर्ष का स्वागत इन दोनों ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन, उद्योगपति अनिल अंबानी व उनकी पत्नी टीना अंबानी के साथ इसी होटल में मनाया था। उस वक्त विराट व अनुष्का की सगाई की अटकलें चली थी। यह होटल फिल्मी और औद्योगिक घरानों से जुड़े लोगों की पसंदीदा जगह रहा है।