Weather OF Uttarakhand: उत्तराखण्ड में रविवार और सोमवार को भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट…
राज्य में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने लगा है। बीते शुक्रवार रात से ही राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में रूक-रूककर मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे जहां मैदानी क्षेत्रों में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वहीं भारी बारिश के कारण अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में नदी-नाले, गधेरे आदि उफान पर है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को भी भारी बारिश के आसार हैं। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने समूचे उत्तराखंड में आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन सचिव एसए मुरूगेशन ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्कता बरतने के साथ ही हर स्थिति के लिए अलर्ट मोड पर रहने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के कांडा में बारिश ने मचाई भारी तबाही, बादल फटने जैसे हालात, देखिए विडियो
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार और सोमवार को प्रदेश में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि समूचे कुमाऊं मंडल के साथ ही पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून में मौसम अपना कहर बरपा सकता है। जिसको देखते हुए समूचे प्रदेश में मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अपने इस अलर्ट के माध्यम से नदी-नालों के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने को भी कहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।