जोशीमठ में अब नई मुसीबत हुई खड़ी पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप देखें वीडियो
Published on

अपने अस्तित्व की बाट जोह रहे जोशीमठ की खबरें भले ही अब राष्ट्रीय मीडिया की नजरों से ओझल होने लगी हों परन्तु वहां अभी भी हालात जस के तस बने हुए हैं। दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई दरारें जहां चिंता का सबब बनी हुई है वहीं इन दिनों रविग्राम क्षेत्र में बना एक गड्ढा भी चर्चाओं के साथ ही कौतूहल का विषय बना हुआ है। बताया गया है कि यह गढ्ढा, रविग्राम निवासी भगत सिंह के मकान के पास स्थित खेत में बना है, जिसकी चौड़ाई लगभग एक फीट तथा गहराई 10 फीट से अधिक है। स्थानीय लोगों की मानें तो गड्ढे की गहराई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिससे स्थानीय वाशिंदे लगातार परेशान हो रहे हैं। इतना ही नहीं गड्ढे के आसपास दरारें भी देखने को मिल रही हैं। फिलहाल गड्ढे को लेकर पूरे शहर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। इस संबंध में जहां नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार का कहना है कि प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है। वहीं जिलाधिकारी हिमांशु खुराना का कहना है कि कि इस गड्ढे की भूगर्भ विज्ञानियों की टीम से जांच कराई जाएगी।
(Joshimath sinking reason)
यह भी पढ़ें- जोशीमठ आपदा पर युवा गायिका अनीशा रांगड का दर्द छलका देखिए गीत
गौरतलब है कि चमोली जिले का जोशीमठ क्षेत्र बीते काफी समय से भूधसाव की समस्या से जूझ रहा है। धरती की दरारें धरती की सतह की दरारें जहां दिन प्रतिदिन गहरी, लंबी और चौड़ी होती जा रही हैं वहीं अब इसका असर जलस्रोतों पर भी नजर आने लगा है। एक ओर जहां बीते 25 जनवरी को जोशीमठ के वार्ड चार में स्थिति नाले का पानी लगभग सूख गया था वहीं दूसरी ओर इसके अगले ही दिन मारवाड़ी क्षेत्र की निचली पहाड़ी पर एक जलस्रोत फूट पड़ा है। बताया गया है कि रविवार को इस जलधारा का प्रवाह 170 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) था। इस संबंध में जहां भूविज्ञानी प्रो. एमपीएस बिष्ट का कहना है कि दोनों घटनाओं का आपस में संबंध होने की प्रबल संभावना है। क्योंकि, भूधंसाव के कारण दरारें जमीन में काफी भीतर तक गहरी होती दिख रही हैं। जिससे यह भी हो सकता है कि जलस्रोत जमीन के भीतर अपना मार्ग बदलने लगे हैं। वहीं उनका यह भी कहना है कि यह स्थिति बताती है कि ताजा घटनाओं को देखते हुए लगता है कि जोशीमठ की जमीन विष्णुप्रयाग की तरफ खिसक रही है।
(Joshimath sinking reason)
यह भी पढ़ें- जोशीमठ: मार्च में होनी है बेटी की शादी, मां बोली अब कैसे उठेगी पैतृक घर से बेटी की डोली
Pauri Garhwal car accident : दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, रिटायर्ड शिक्षक की गई जिंदगी,...
Kathgodam bike accident today: बीते रोज ओखलकांडा में हुए भीषण हादसे के मृतकों का अंतिम संस्कार...
kaunta patrani harishtal Okhalkanda marriage accident today: ओखलकांडा हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत,...
Nainital Marriage bolero accident : बारातियों से भरा बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 3 की गई जिंदगी, अन्य...
Haridwar Roadways Bus Accident: रोडवेज बस ने कार को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चली गई...
Lalkuan to Delhi Train: नैनीताल के लालकुंआ से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, दिल्ली जाने वाले यात्रियों...