जिस युवती ने अपनी शिकायत सीएम पोर्टल पर डाली है उसका पूरा मामला जानने के बाद आपका दिल भी भर आएगा। एक महिला ने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने पर उसने मुख्यमंत्री के समाधान पोर्टल में ही सीधे शिकायत कर दी। साथ ही सुनवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी। युवती द्वारा सीएम पोर्टल पर शिकायत डालने के बाद भी उसकी सुध लेने कोई अधिकारी नहीं आया।
क्या है मामला – अल्मोड़ा जिले के रानीखेत स्थित एक गांव की महिला वर्तमान में लालडांठ रोड हल्द्वानी में रहती है। महिला के मुताबिक वह गरीब परिवार से है। युवती का आरोप है कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। 24 जनवरी को युवक उसे घोड़ाखाल मंदिर ले गया। वहां शादी करने के बाद अपने घर ले गया। युवती के अनुसार परिवार के विरोध करने पर उसने किराए का कमरा लिया और अप्रैल में सबके सामने शादी करने का आश्वासन दिया। युवती का आरोप है कि युवक के घर वाले दहेज की मांग करते हुए मारपीट भी करते थे।युवती द्वारा सीएम पोर्टल पर शिकायत डालने के बाद भी उसकी सुध लेने कोई अधिकारी नहीं आया।
यह भी पढ़े-सियाचिन में तिरंगा लहराने वाले 4 कुमाऊं के पूर्व सैनिक धन सिंह नेगी का आकस्मिक निधन
शादी के सात माह बाद ही दहेज के लालच ने महिला को मायके में रहने के लिए मजबूर कर दिया है। महिला ने ससुरालियों पर दवाई खिलाकर गर्भपात कराने का आरोप भी लगाया है। पुलिस अफसरों से शिकायत करने के बाद अब महिला ने मुख्यमंत्री के समाधान पोर्टल पर शिकायत कर ससुरालियों पर कानूनी कार्रवाई नहीं होने पर 10 सितंबर को आत्मदाह की चेतावनी दी है। महिला की इस चेतावनी से पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया है।
Content Disclaimer