Connect with us
Yogi Adityanath will be on Uttarakhand tour from Tuesday, will go in Pauri to seek blessings of his mother

उत्तराखण्ड

पौड़ी गढ़वाल

योगी आदित्यनाथ होंगे मंगलवार से उत्तराखंड के दौरे पर , मां का आशीर्वाद लेने जाएंगे पौड़ी

Yogi Adiyanth Pauri Garhwal: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे मां और बहन से कर सकते हैं मुलाकात

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल से तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। बता दें कि योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण करने के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। बताते चलें कि योगी आदित्यनाथ अपनी माँ  से मिलने अपने पैतृक गांव पंचूर भी जा सकते हैं। पौड़ी गढ़वाल के पंचूर में योगी आदित्यनाथ की मां, बड़े भाई तथा छोटे भाई का परिवार रहता है । योगी आदित्यनाथ ने अपनी बहन शशि से वादा किया था कि वे मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के बाद समय मिलने पर उनसे तथा मां से मिलने के लिए जरूर आएंगे। वैसे योगी आदित्यनाथ वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री बनने से पहले एक बार गांव गए थे उसके बाद ऋषिकेश दौरे पर रहे लेकिन गांव नहीं जा पाए।(Yogi Adityanath Pauri Garhwal)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई को उत्तराखंड पहुंचेंगे तथा 4 मई को अपने ग्रह ब्लॉक यम्केश्वर बिथ्याणी स्थित गुरु गोरखनाथ  महाविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी 5 मई को हरिद्वार में उत्तर प्रदेश पर्यटन आवास गृह का उद्घाटन करेंगे। योगी आदित्यनाथ अपने घर अपनी माता से मिलने मई 11 वर्ष 2017 को आए थे। इसके बाद से अपने पिता के निधन पर भी योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक घर नहीं आ पाए थे। जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपनी परिसंपत्तियों के बंटवारे में आए अलकनंदा होटल के हिस्से को भी उत्तराखंड को समर्पित कर सकते हैं।

More in उत्तराखण्ड

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top