Uttarakhand Police physical date: उत्तराखंड पुलिस की शारीरिक दक्षता की परीक्षा होंगी 15 मई से शुरू
उत्तराखंड पुलिस भर्ती में आवेदन के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जी हां बता दे कि उत्तराखंड पुलिस की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता की परीक्षा आगामी 15 मई से होनी है। जिसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। बताते चलें कि पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता की परीक्षा सिर्फ 10 जिलों के लिए 15 मई घोषित की गई है बाकी के बचे 3 जिलों में केदारनाथ यात्रा के कारण यह परीक्षा 15 जून के बाद कराई जाएगी। उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की 1521पदों पर भर्ती के लिए राज्य के लगभग 2.60 लाख युवाओं ने आवेदन जमा किया था। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता की परीक्षा 15 मई को होनी है। उत्तरकाशी चमोली तथा रुद्रप्रयाग जिले की शारीरिक परीक्षा 15 जून से होगी। आयोग द्वारा देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।(Uttarakhand police physical date)
जानकारी के अनुसार 1 दिन में लगभग 400 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता की परीक्षा दे सकेंगे। इसके साथ ही अभ्यर्थी को सुबह 7:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। बता दें कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बड़े जिलों में एक से अधिक केंद्र बनाए गए हैं।जिनमें देहरादून जिले में केंद्र रिजर्व पुलिस लाइन रेसकोर्स ,एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट ,आइआरबी द्वितीय बटालियन ईस्ट होप टाउन झाझरा सुद्धोवाला बनाए गए हैं।हरिद्वार जिले में रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद,40वीं वाहिनी पीएसी मैदान,एटीसी बीएचईएल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
ऊधमसिंह नगर जिले में रिजर्व पुलिस लाइन रुद्रपुर, 46वीं वाहिनी पीएसी , 31वीं वाहिनी पीएसी मैदान मे परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
नैनीताल जिले में मिनी स्टेडियम नियर बस स्टैंड हल्द्वानी ,आइआरबी प्रथम बैलपड़ाव मैदान मे परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
वही इसके अतिरिक्त छोटे जिलों में एक ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इसके साथ ही चंपावत जिले में उपचुनाव होने के कारण 29 से 31 तथा 4 जून को शारीरिक परीक्षा नहीं कराई जाएगी।
अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र ,पहचान पत्र ,दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा जाति प्रमाण पत्र, नापतोल में छूट हेतू आयु सीमा प्रमाण पत्र एवं पर्वतीय क्षेत्र से संबंधित प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।