गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड, मूल रूप से चमोली जिले के रहने वाले योगेन्द्र डिमरी (Yogendra DIMARI) बने सेना (Army) की सेंट्रल कमांड में कमांडर इन चीफ..
उत्तराखण्ड के वाशिंदे अपनी काबिलियत के दम पर आज चहुं ओर छाए हुए हैं। अपनी मेहनत और लगन के बलबूते उत्तराखण्ड के होनहार वाशिंदों ने न केवल ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल किए है बल्कि देश-विदेश में समूचे उत्तराखंड का मान भी बढ़ाया है। आज हम आपको राज्य के एक और होनहार वाशिंदे से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्हें सेना में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के रहने वाले लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी (Yogendra DIMARI) की, जो सेना (Army) की सेंट्रल कमांड में कमांडर इन चीफ बन गए हैं। बीते गुरुवार को उन्होंने सेंट्रल कमांड मुख्यालय लखनऊ में कमांडर इन चीफ का पदभार भी ग्रहण कर लिया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके पैतृक गांव के साथ ही समूचे गृह जनपद में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: खेतार गांव के कुंवर सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाएं गए CRPF के अपर महानिदेशक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के जोशीमठ के रविग्राम निवासी लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने सेना की सेंट्रल कमांड में कमांडर इन चीफ बन गए हैं। बता दें कि योगेन्द्र अभी तक सेना की पश्चिमी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर तैनात थे। वर्ष 1983 में कमीशन प्राप्त करने वाले योगेन्द्र अभी तक सेना के कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बताते चलें कि सेंट्रल कमांड में कमांडर इन चीफ की जिम्मेदारी संभालने वाले लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र के पिता स्व. मेजर भुवन चंद्र डिमरी भी सेना की गढ़वाल राइफल्स और ऑर्डिनेंस कोर में अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं जबकि उनकी मां दमयंती डिमरी अभी भी ज्यादातर अपने गांव में ही रहती हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ के सपूत एयर वाइस मार्शल राणा को मिली अहम जिम्मेदारी, बनें वायुसेना में डीजी