उत्तराखंड की शोभा जोशी को मिला एसपीडी इंटरनेशनल वूमेन आइकन अवार्ड 2021
Published on

By
राज्य के होनहार वाशिंदे अपनी काबिलियत के बलबूते न केवल चहुंओर छाए हुए हैं बल्कि देश-विदेश में उत्तराखंड का गौरव भी बढ़ा रहे हैं। समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली ऐसी ही एक खबर महाराष्ट्र से आ रही है जहां उत्तराखंड की एक समाजसेवी महिला को एसपीडी इंटरनेशनल वूमेन आइकन अवार्ड 2021 (International women icon award) से नवाजा गया है। जी हां.. महाराष्ट्र की इनोवेटिव अवॉर्ड्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ अमर सिने प्रोडक्शन के द्वारा यह सम्मान राज्य के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली शोभा जोशी को दिया गया है। बता दें कि शोभा अल्मोड़ा जिले की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भी रह चुकी है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड- बबीता रावत ने स्वरोजगार की जगाई ऐसी अलख कि डीएम वंदना ने भी किया सम्मानित
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शोभा जोशी को महाराष्ट्र की इनोवेटिव अवॉर्ड्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ अमर सिने प्रोडक्शन के द्वारा एसपीडी इंटरनेशनल वूमेन आइकन अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान वर्चुअली दिया गया है। बता दें कि उन्हें यह सम्मान उनकी प्रतिभा व समाज सेवा में उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रदान किया गया। इस सम्मान को प्राप्त कर समूचे उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाली शोभा का कहना है कि हर महिला में कोई ना कोई हुनर छुपा होता है। हर महिला को अपने अंदर छिपी हुई इस प्रतिभा को न केवल पहचानना चाहिए बल्कि इसे उजागर कर समाज के लिए अपनी भूमिका को निभाना चाहिए। इससे न केवल हमारा समाज लाभान्वित होगा बल्कि महिलाओं के सपने भी पूरे होंगे।
Almora Haldwani National Highway update blocked near Kwarab bridge: उत्तराखण्ड में तेज मूसलाधार बारिश का दौर...
Lalit negi chaukhutia Dubai: चौखुटिया के ललित नेगी का इंटरनेशनल इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए दुबई में...
Nainital miner girl pregnant : पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंची किशोरी निकली 8 माह...
Almora bike truck accident : होटल मैनेजमेंट शिक्षण संस्थान के पास दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट...
Hema arya pradhan Tarikhet : ताड़ीखेत ब्लॉक की युवा प्रधान बनी हेमा आर्य, समाजशास्त्र से किया...
Almora car accident : दिल्ली से देघाट जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की गई जिंदगी,...