Connect with us
Shobha Joshi of Uttarakhand receives SPD International Women Icon Award 2021

अल्मोड़ा

उत्तराखंड की शोभा जोशी को मिला एसपीडी इंटरनेशनल वूमेन आइकन अवार्ड 2021

गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड, शोभा जोशी को मिला एसपीडी इंटरनेशनल वूमेन आइकन अवार्ड 2021 (International women icon award)….

राज्य के होनहार वाशिंदे अपनी काबिलियत के बलबूते न केवल चहुंओर छाए हुए हैं बल्कि देश-विदेश में उत्तराखंड का गौरव भी बढ़ा रहे हैं। समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली ऐसी ही एक खबर महाराष्ट्र से आ रही है जहां उत्तराखंड की एक समाजसेवी महिला को एसपीडी इंटरनेशनल वूमेन आइकन अवार्ड 2021 (International women icon award) से नवाजा गया है। जी हां.. महाराष्ट्र की इनोवेटिव अवॉर्ड्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ अमर सिने प्रोडक्शन के द्वारा यह सम्मान राज्य के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली शोभा जोशी को दिया गया है। बता दें कि शोभा अल्मोड़ा जिले की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भी रह चुकी है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड- बबीता रावत ने स्वरोजगार की जगाई ऐसी अलख कि डीएम वंदना ने भी किया सम्मानित

प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  शोभा जोशी को महाराष्ट्र की इनोवेटिव अवॉर्ड्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ अमर सिने प्रोडक्शन के द्वारा एसपीडी इंटरनेशनल वूमेन आइकन अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान वर्चुअली दिया गया है। बता दें कि उन्हें यह सम्मान उनकी प्रतिभा व समाज सेवा में उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रदान किया गया। इस सम्मान को प्राप्त कर समूचे उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाली शोभा का कहना है कि हर महिला में कोई ना कोई हुनर छुपा होता है। हर महिला को अपने अंदर छिपी हुई इस प्रतिभा को न केवल पहचानना चाहिए बल्कि इसे उजागर कर समाज के लिए अपनी भूमिका को निभाना चाहिए। इससे न केवल हमारा समाज लाभान्वित होगा बल्कि महिलाओं के सपने भी पूरे होंगे।
Shobha Joshi of Uttarakhand receives SPD International Women Icon Award 2021.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ की नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानीे ने किया विशेष काम अब PM मोदी करेंगे सम्‍मानित

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!