उत्तराखंड की शोभा जोशी को मिला एसपीडी इंटरनेशनल वूमेन आइकन अवार्ड 2021
Published on
By
राज्य के होनहार वाशिंदे अपनी काबिलियत के बलबूते न केवल चहुंओर छाए हुए हैं बल्कि देश-विदेश में उत्तराखंड का गौरव भी बढ़ा रहे हैं। समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली ऐसी ही एक खबर महाराष्ट्र से आ रही है जहां उत्तराखंड की एक समाजसेवी महिला को एसपीडी इंटरनेशनल वूमेन आइकन अवार्ड 2021 (International women icon award) से नवाजा गया है। जी हां.. महाराष्ट्र की इनोवेटिव अवॉर्ड्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ अमर सिने प्रोडक्शन के द्वारा यह सम्मान राज्य के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली शोभा जोशी को दिया गया है। बता दें कि शोभा अल्मोड़ा जिले की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भी रह चुकी है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड- बबीता रावत ने स्वरोजगार की जगाई ऐसी अलख कि डीएम वंदना ने भी किया सम्मानित
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शोभा जोशी को महाराष्ट्र की इनोवेटिव अवॉर्ड्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ अमर सिने प्रोडक्शन के द्वारा एसपीडी इंटरनेशनल वूमेन आइकन अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान वर्चुअली दिया गया है। बता दें कि उन्हें यह सम्मान उनकी प्रतिभा व समाज सेवा में उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रदान किया गया। इस सम्मान को प्राप्त कर समूचे उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाली शोभा का कहना है कि हर महिला में कोई ना कोई हुनर छुपा होता है। हर महिला को अपने अंदर छिपी हुई इस प्रतिभा को न केवल पहचानना चाहिए बल्कि इसे उजागर कर समाज के लिए अपनी भूमिका को निभाना चाहिए। इससे न केवल हमारा समाज लाभान्वित होगा बल्कि महिलाओं के सपने भी पूरे होंगे।
Almora Aditi France internship : अल्मोड़ा की अदिति कुमार का फ्रांस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए हुआ...
Almora VPKS workers’ Protest: : वीपीकेएस के श्रमिकों के कार्य पर लगा ब्रेक, 8 वें दिन...
Almora KMOU Bus Accident: रानीखेत से हल्द्वानी जा रही केमू बस अनियंत्रित हो कर खाई की...
Almora cyber crime today: अल्मोड़ा में 65 वर्षीय बुजुर्ग को साइबर ठगों ने 30 घंटे तक...
Mohan Singh Bisht delhi deputy speaker : मुस्लिम बहुल सीट मुस्तफाबाद से अल्मोड़ा जिले के मोहन...
Almora Kemu Bus Accident: बस चालक की सूझबूझ और चितई गोलू देवता की कृपा से टला...