Uttarakhand: वनाग्नि (Forest Fire) से धधक रहे हैं राज्य के जंगल, तेज हवाओं के साथ गांवों तक पहुंच रही जंगल की आग..
इन दिनों समूचा उत्तराखण्ड (Uttarakhand) दावाग्नि (Forest Fire) की चपेट में हैं। लगभग राज्य के सभी हिस्सों के आग से धधकते जंगलों की तस्वीरें सामने आ रही है जिससे न सिर्फ वन संपदा नष्ट हो रही बल्कि आग बुझाने के प्रयास में कई लोग झुलस रहे हैं, जिसके कारण कुछ लोगों को तो अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां आग बुझाते समय एक वृद्धा आग की चपेट में आ गई। वो तो गनीमत रही कि वृद्धा के साथ उसकी पोतियां भी मौके पर मौजूद थीं, जिन्होंने बिना समय गंवाए आग के बीच से अपनी आमा को किसी तरह बचा लिया। बहरहाल इस हादसे में वृद्धा आग से 60 फीसदी झुलस ही गई। घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत वृद्धा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए वृद्धा को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दुःखद घटना, जंगल की आग से बुरी तरह झुलसी महिला की हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण ब्लाक के कुम्हार्ती गांव के जंगलों में बीते रोज आग लग गई। तेज हवा के कारण आग की लपटे देखते ही देखते गांव तक पहुंच गई। जिस पर ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास में जुट गए और कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने अपने घरों को आग की लपटों से सुरक्षित बचाया। इसी दौरान गांव की एक वृद्ध महिला गोमती देवी लपटों की चपेट में आ गई। गोमती देवी को आग की लपटों से घिरा देखकर जहां ग्रामीणों में हड़कंप मच गया वहीं मौके पर मौजूद गोमती की दोनों पोतियों रूपा और हेमा ने साहस का परिचय देते हुए न केवल अपनी आमा को बचाने का प्रयास किया बल्कि गोमती को सफलतापूर्वक आग की लपटों से बाहर भी निकाल लिया। हालांकि आग की चपेट में आकर गोमती का 60 फीसदी शरीर झुलस गया। इस पर ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दुखद घटना ,जंगल की आग में जिंदा जली दो महिलाएं, मदद के लिए चिखती रही