एसएसपी तृप्ति भट्ट (Tripti Bhatt) की कोरोना रिपोर्ट (Corona Positive) आई पोजिटिव, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से आ रही है जहां जिले की एसएसपी तृप्ति भट्ट (Tripti Bhatt) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई हैं। बताया गया है कि अभी उनकी यह रिपोर्ट ट्रू नॉट मशीन में पोजिटिव आई है, जिसके बाद उनका आरटीपीसीआर सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया गया है। एसएसपी की कोरोना पोजिटिव पाए जाने की सूचना से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बीते रोज उनके सम्पर्क में आई जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। बता दें कि बीते दिनों एसएसपी तृप्ति की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति के कोरोना पोजिटिव होने की खबर मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग उनके सम्पर्क में आए लोगों की सूची बनाने में जुट गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: इन 12 राज्यो से आ रहे है तो जरूर लाए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अन्यथा राज्य में नो एंट्री
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट की ट्रू नॉट मशीन कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई है। कोरोना पोजिटिव होने की सूचना मिलते ही उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बताते चलें कि बीते रोज एसएसपी तृप्ति घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह के गांव में आयोजित कार्यक्रम में शरीक हुईं थीं। इस कार्यक्रम में उनके अलावा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अलावा कृषि मंत्र मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक धन सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण आदि गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर, जरूरी हुआ एक हफ्ते क्वारंटीन होना