Uttarakhand: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसे (Accident) में पिता पुत्र सहित पांच की मौत, शादी (Marriage) समारोह से लौट रहे थे वापस..
राज्य (Uttarakhand) के चमोली जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आ रही है जहां शादी से वापस लौटते समय एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से (Accident) उसमें सवार पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकालने का प्रयास जारी हैं। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। बताया गया है कि कार में सवार सभी लोग दशोली ब्लॉक के भीमतला गांव में एक शादी (Marriage) समारोह में शामिल होने के बाद वापस जोशीमठ लौट रहेे थे। तभी यह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: पहाड़ में सेल्फी बनी मौत का कारण शादी में सेल्फी ले रहा युवक हुआ मौत का शिकार
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज चमोली जिले के जोशीमठ निवासी पांच लोग एक शादी में सम्मिलित होने दशोली ब्लॉक के भीमतला गांव गए हुए थे। बताया गया है कि रात को वापसी के समय जैसे ही उनकी कार बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी से आगे पाखी के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। रात को रास्ते के सूनसान रहने के कारण पुलिस को दुर्घटना का पता रविवार सुबह चला, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों को खाई से बाहर निकालने के लिए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जो अभी भी जारी है। जेब में मिले पहचान पत्रों के आधार पर मृतकों की पहचान कोड़िया निवासी प्रताप नैथवाल पुत्र भवानदास , रजत नैथवाल पुत्र प्रताप नैथवाल, प्रवीन नैथवाल पुत्र बसंत नैथवाल, गमशाली निवासी गणेश एवं जोशीमठ निवासी शैलेन्द्र के रूप में हुई है। हादसे में मृत प्रताप और रजत पिता पुत्र बताए गए हैं।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा स्कूटी सवार दसवीं कक्षा के छात्र की मौके पर ही मौत