राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर किया है। सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों से लोग परिवार की परंपरा को निर्वहन करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश से सामने आ रहा है। जहां परिवार की परंपरा का निर्वहन करने के लिए एक दूल्हे को शादी के बाद मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए दुल्हन को बाइक में बैठाकर ले जाना पड़ा। दूल्हा-दुल्हन को शादी के परिधानों में इस तरह बाइक पर घूमते देखकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। चारों ओर इसी शादी-शुदा जोड़े का इस तरह बाइक में घूमना चर्चाओं का विषय बना रहा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शादी में सौ बराती ले जाना दूल्हे को पड़ा भारी, दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऋषिकेश के बनखंडी निवासी भगवंत स्वरूप सैनी के पुत्र नकुल का विवाह समारोह बीते रविवार को संपन्न हुआ। सोमवार को नकुल अपनी दुल्हन को लेकर घर पहुंचा तो परिवार की परंपरा के अनुसार दांपत्य जीवन शुरू करने से पहले उसे भगवान का आशीर्वाद लेना जरूरी था। कोरोना कर्फ्यू के कारण शहर में निजी वाहनों के संचालन में भी पाबंदी लगाई गई थी। जिस कारण नकुल ने बाइक के सहारे परिवार की इस परम्परा को निभाने का निश्चय किया। शेरवानी और सेहरा पहने हुए नकुल ने तुरंत अपनी दुल्हन को बाइक पर बैठाया और सोमेश्वर महादेव मंदिर पहुंच गया। जहां उन्होंने महंत रामेश्वर गिरी महाराज के सानिध्य में भगवान शंकर के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दुल्हा-दुल्हन का शादी के वस्त्रों में इस तरह बाइक पर घूमना पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने फिर घटाई शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या गाइडलाइन जारी