अल्मोड़ा: भुवन जोशी (Bhuvan Joshi) हत्याकांड (murder case) में पुलिस ने दो नाबालिगों समेत पांच और आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी ने खुद किया सरेंडर, अब तक 11 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे..
राज्य के अल्मोड़ा में ग्रामीणों की मारपीट से हुई भुवन चंद्र जोशी (Bhuvan Joshi) की मौत की दुखद घटना ने समूचे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। इस दर्दनाक हत्याकांड (murder case) ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि पहाड़ में भी ऐसे दरिंदे रहते हैं जो कानून को धता बताकर खुद ही सजा देने को बेताब रहते हैं। पूरे उत्तराखंड से ऐसे लोगों को कड़ी सजा देकर भुवन को इंसाफ दिलाने की मांग जोर पकड़ रही है। मामले को तूल पकड़ता देख एवं मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के आधार पर भुवन की मौत के आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इसी कड़ी में एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने बीती रात को उक्त मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान आरासल्फड़़ गांव निवासी पूरन चंद्र पाण्डेे पुत्र नन्दा बल्लभ पाण्डेे, दिवान सिंह पुुत्र राम सिंह एवं बसन्त बल्लभ पाण्डे पुुत्र केशव पाण्डे के रूप में बताई गई है। बताया गया है एक अन्य आरोपी महेश पांडे पुत्र गोविंद पांडे ने रविवार सुबह खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर 2 नाबालिग लड़कों को भी गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों नाबालिग लड़के 9वीं, 10वीं के छात्र बताए गए हैं, जिन्हें पुलिस द्वारा किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश करने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि उक्त मामले में पुलिस ने अब तक दो नाबालिगों समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस विभाग की टीम वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान में भी जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: वो कहता रहा मेरी मां नहीं है, आपकी बेटी ने बुलाया था अंकल, फिर भी नहीं पसीजा भीड़ का दिल