Connect with us
Uttarakhand news: After Almora, lover Amit Thapliyal was set ablaze in Chamoli, traumatic death. Amit Thapliyal murder case

उत्तराखण्ड

चमोली

अल्मोड़ा के बाद अब चमोली में प्रेमी को किया आग के हवाले, हुई दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा जिले के दन्या क्षेत्र में हुए भुवन जोशी हत्याकांड के बाद अब चमोली से दुखद खबर, परिजनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर लगाई अमित थपलियाल (Amit Thapliyal) हत्याकांड (murder case) में शामिल लोगों को सजा दिलवाने की गुहार..

इन दिनों जहां समूचे देश में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है वहीं उत्तराखण्ड इसके साथ ही एक और बुरे दौर से गुजर रहा है। आए दिन ऐसी दुखद खबरें सामने आ रही है जहां ग्रामीणों द्वारा कानून हाथ में लेकर युवकों को सबक सिखाने की कोशिश की जा रही है। इससे भी चिंताजनक बात तो यह है कि ये घटनाएं आमतौर पर शांत समझे जाने वाले राज्य के पहाड़ी इलाकों से सामने आ रही है। बीते दिनों अल्मोड़ा में हुई दुखद घटना से आज सारा देश वाकिफ हो चुका है। समूचा उत्तराखण्ड भुवन जोशी को इंसाफ दिलाने के लिए एकजुट हो गया है। इसी बीच एक और हृदयविदारक खबर राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां लड़की के परिजनों ने एक युवक अमित थपलियाल (Amit Thapliyal) को आग के हवाले कर मौत (murder case) के घाट उतार दिया। इस संबंध में लड़की के परिजनों ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि लड़के ने खुद ही स्वयं पर आग लगाई थी। बहरहाल सच क्या है ये तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगा परंतु मृतक के परिजनों ने पुलिस में तहरीर देने के साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें- भुवन जोशी हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अब तक दो नाबालिग समेत 11 आरोपी हुए गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चमोली जिले के पोखरी ब्लाक के महड़ गांव निवासी अमित थपलियाल हरिद्वार में एक कंपनी जूनियर इंजीनियर के पद पर में कार्यरत था। बताया गया है कि अमित क्षेत्र के ही कुजासू गांव निवासी एक लड़की से प्रेम करता था। बीते 6 अप्रैल को वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया था। अमित के पिता रमेश चंद्र थपलियाल के मुताबिक इसी दौरान लड़की के परिजनों ने अमित को जान से मारने के मकसद से उस पर आग लगा दी। घटना में अमित आग से बेहद बुरी तरह झुलस गया। जिस पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां बीते 13 अप्रैल को उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया। इस संबंध में लड़की के परिजनों का कहना है कि अमित ने खुद ही स्वयं को आग के हवाले किया था। मृतक के पिता ने राजस्व पुलिस में लड़की के परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र के माध्यम से ज्ञापन देकर मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने के साथ ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: वो कहता रहा मेरी मां नहीं है, आपकी बेटी ने बुलाया था अंकल, फिर भी नहीं पसीजा भीड़ का दिल

Sunil

सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top