Connect with us
Almora danya: Now new twist in the Bhuvan joshi murder case, the girl has heard the media audio recording

अल्मोड़ा

विडियो: अब भुवन हत्याकांड में आया नया मोड़ लड़की ने मीडिया को सुनाई आडियो रिकार्डिंग

दन्या क्षेत्र में हुए भुवन जोशी (Bhuvan joshi) हत्याकांड में नया मोड़, मीडिया से बातचीत में लड़की ने खोली भुवन की सारी कहानी, रिकार्डिंग (audio recording) भी सुनाई..

अल्मोड़ा जिले के दन्या क्षेत्र में हुए भुवन जोशी (Bhuvan joshi) हत्याकांड से इन दिनों समूचा उत्तराखण्ड दहल रहा है। हत्याकांड में नित नए-न‌ए राज खुल रहे हैं। पुलिस प्रशासन के साथ ही मीडिया की टीमें इस मामले पर बारिकी से नजर बनाए हुए हैं। ऐसे ही एक मीडिया टीम ने लड़की के गांव जाकर उससे बात की। बता दें कि यह वही लड़की है जिससे मिलने भुवन उसके गांव आया था और पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी। जिसके बाद अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मीडिया से बातचीत में लड़की ने बताया कि भुवन से सबसे पहले उसकी बात दो महीने पहले हुई थी। लेकिन उसने गलत नंबर कहकर फोन रख दिया था।‌ बावजूद इसके भुवन उसे आए दिन परेशान करता रहता था। जिस कारण उसने भुवन का नंबर ब्लॉक कर दिया था लेकिन इसके बाद भी भुवन अपने दोस्तों के फोन से उसे लगातार परेशान कर रहा था। उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा था।‌ यहां तक कि उसके पिता के फोन पर काल कर उनसे गाली-गलौज भी करता था। जिसकी रिकार्डिंग (audio recording) भी लड़की ने मीडिया कर्मियों को सुनाई। लड़की ने न्याय ना मिलने पर आत्महत्या करने की बात भी मीडिया से बातचीत में कही।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: वो कहता रहा मेरी मां नहीं है, आपकी बेटी ने बुलाया था अंकल, फिर भी नहीं पसीजा भीड़ का दिल

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!