Connect with us
Uttarakhand: Body murdered in sensational incident in gairsen, hidden in bushes, arrested

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: पहाड़ में सनसनीखेज वारदात पत्नी की हत्या कर शव झाड़ियों में छिपाया, हुआ गिरफ्तार

Uttarakhand: पहाड़ों में नहीं थम रही अपराधिक घटनाएं, गैरसैंण (Gairsen) क्षेत्र में पति ने पत्नी की हत्या कर शव को छिपाया झाड़ियों में..

राज्य के पर्वतीय जनपदों में भी अब अपराध बढ़ने लगे हैं। आए दिन राज्य के पहाड़ी भूभाग से चोरी डकेती और हत्या जैसु अपराधिक घटनाएं सामने आती रहती है। आज फिर राज्य (Uttarakhand) के चमोली जिले के गैरसैंण (Gairsen) क्षेत्र से एक ऐसी ही दुखद खबर सामने आ रही है जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव झाड़ियों में छिपा दिया। ग्रामीणों द्वारा झाड़ियों से संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव बरामद होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मामले की छानबीन कर इस बात का खुलासा किया। पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी ने पत्नी की हत्या किस कारण से की? बताया गया है कि दंपती के तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गांव के भूमिया मंदिर के पास मिला पिता का शव, 30 अप्रैल को होनी थी बेटी की शादी

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज राजस्व पुलिस को सूचना मिली कि चमोली जिले‌ के राजधानी गैरसैंण क्षेत्र के खनसर घाटी स्थित नौगांव में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में झाड़ियों में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि मृतका के पति केदार सिंह ने ही उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में छुपा दिया था। मृतका की पहचान अनीता देवी के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान महिला के मायके वालों ने भी पति पर अनीता की हत्या का आरोप लगाते हुए इस बात की पुष्टि की।‌ उन्होंने बताया कि सोमवार रात को अनीता के पति ने अपने ससुर राजे सिंह को फोन पर बताया कि उसने उनकी लड़की को मार दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूलते हुए कहा कि उसने अनीता का गला दबाकर उसकी हत्या की और फिर उसे रस्सी के सहारे पेड़ पर लटका दिया। इतना ही नहीं इसके बाद उसने रस्सी काटकर महिला को दूर झाड़ियों में छुपा दिया, ताकि लोगों को घटना का पता ना चल सकें।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिलने से सनसनी, मायके पक्ष को हत्या की आशंका

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!