राज्य में जारी है मौसम का कहर, रूद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों के बाद अब टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) में बादल फटने (Cloud Burst) से भारी तबाही…
प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना के साथ ही मौसम का कहर भी जारी है। मई में ही मानसून की तरह मूसलाधार बारिश हो रही है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से में बादल फटने की खबरें न केवल लोगों की चिंता बढ़ा रही हैं वरन क्षेत्रों में भारी तबाही भी मचा रही है।बीते दिनों ही जहां राज्य के चमोली, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के कई क्षेत्रों में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ था वहीं बादल फटने की ऐसी ही एक खबर अब राज्य के टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) जिले से सामने आ रही है जहां बीती शाम जाखणीधार ब्लॉक और घनसाली ब्लाक में मूसलाधार बारिश के बाद तीन स्थानों पर एक साथ बादल फट (Cloud Burst) गया। खबर मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अभी तक तीनों ही क्षेत्रों से जान-माल के नुक़सान होने की अप्रिय खबर सामने नहीं आई है, जो कि एक राहत भरी खबर है।
यह भी पढ़ें- चमोली जिले में बादल फटने से भारी तबाही, घरों और दुकानों में घुसा मलबा, देखिए वीडियो
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के जाखणीधार ब्लॉक के ढुंगमंदार पट्टी के ग्राम पिपोला (ढुंग) में अनगढ़ नामे तोक, डांग नामे तोक और कैलानामे तोक और घनसाली ब्लाक के भिलंगना के पट्टी नैलचामी के मल्याकोट गांव में गुरुवार देर शाम बादल फट गया। बादल फटने से हुई अतिवृष्टि के कारण जहां क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर आ गए हैं वहीं कई संपर्क मार्ग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इतना ही नहीं क्षेत्र में खेतों और फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक यह अंदेशा नहीं लग पाया है कि बीते रोज बादल फटने से क्षेत्र में कितना नुक़सान हुआ है।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: उत्तराखंड के दो जिलों में फटा बादल पुलिस और आपदा टीम हुई रवाना