पुलिस कर रही है मामले की जांच, गांव में भारी पुलिस बल तैनात..
राज्य के हरिद्वार जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां कब्रिस्तान से शव दफनाकर लौट रहे एक पक्ष के लोगों पर दूसरे पक्ष ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस गोलाबारी में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही गम्भीर रूप से घायल पांचों लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस विभाग की टीम घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। अभी तक घटना का कारण जमीनी रंजिश को बताया जा रहा है। घटना के कारण गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए एसएसपी ने क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस विभाग की टीम फायरिंग करने वालों की खोजबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड से दुःखद खबर: विधायक हरीश धामी की पुत्री का निधन
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के हरिद्वार जिले के रुड़की के खेड़ी खुर्द गांव में उस समय अफ़रा-तफ़री मच गई जब एक पक्ष के लोग परिवार की एक महिला का शव दफनाकर घर लौट रहे थे उसी दौरान दूसरे पक्ष ने उन पर तमंचे और बंदूकों से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की शिनाख्त हुसैन पुत्र तैमूर, शहजान उर्फ कालू पुत्र अहमद और मोहम्मद कैफ पुत्र तस्लीम के रूप में की गई है वहीं घायलों में जहीर पुत्र लतीफ, गयूर व रिजवान पुत्र जहीर, सैफ पुत्र इंतखाब शामिल हैं। बताया गया है कि दोनों पक्षों में बीते कुछ समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया तो यह भी गया है कि दोनों पक्षों में इससे पहले भी कहासुनी के साथ-साथ मारपीट हो चुकी है जिसमें भी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बेहद दुःखद खबर ऑक्सीजन ना मिलने से अस्पताल में पाँच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत