uttarakhand: दिल्ली (Delhi) से बुकिंग (Car Booking) पर सवारियों को छोड़ने पहाड़ आया था कार चालक, दर्दनाक सड़क दुघर्टना में मौके पर ही मौत, वापसी के समय हुआ हादसा..
राज्य (uttarakhand) में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जबकि राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां दिल्ली(Delhi) से बुकिंग (Car Booking) पर सवारियों को छोड़ने आए कार चालक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब कार चालक सवारियों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के बाद दिल्ली के लिए वापस जा रहा था। हादसे की खबर मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर पुलिस द्वारा हादसे में चालक की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा कार जा समाई गहरी खाई में दो की मौत चालक घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के विनोदनगर निवासी विशन दत्त फुलारा पुत्र बचीराम फुलारा एक कार चालक था। बीते रोज वह अपनी कार वाहन संख्या यूपी-14-जीटी-9455 से दिल्ली से सवारियों को बुकिंग पर अल्मोड़ा छोड़ने आया था। सवारियों को घर तक सकुशल छोड़ने के बाद वह दिल्ली के लिए वापस जाने लगा। बताया गया है कि वापसी में जैसे ही उसकी कार भतरौंजखान-रामनगर मोटर मार्ग पर चरीधार के पास पहुंचा तो एकाएक उसकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे विशन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक चालक को खाई से बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर पुलिस द्वारा उसकी पहचान की गई। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: चाँदनी की मौत का हुआ बड़ा खुलासा, शादी के 10 घंटे बाद हुई थी मौत