राज्य में मौसम का कहर जारी है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से में भारी बारिश से तबाही की खबरें सामने आ रही है। आज फिर राज्य के देहरादून जिले से ऐसी एक दुखद खबर आ रही है जहां आज सुबह रायगी गांव में एक ग्रामीण के मकान के ऊपरी ओर बन रही निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार के धराशाही हो जाने से सारा मलबा मकान के ऊपर गिर गया। जिससे मकान स्वामी की मलबे के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ किसी तरह भागकर जान बचाई। हादसे की खबर से जहां पूरे क्षेत्र में दहशत के साथ ही मातम पसरा हुआ है वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची राजस्व पुलिस ने मृतक के शव को मलबे के ढेर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अचानक ऊपर पहाड़ी से मैक्स पर गिरा भारी बोल्डर, गाड़ी के उड़े परखच्चे
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात से हो रही जबरदस्त बारिश से देहरादून जिले के त्यूणी तहसील के रायगी गांव में गुरुवार सुबह भोपाल सिंह पुत्र दुर्गा सिंह के मकान के ऊपरी ओर बन रही निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार धराशाही हो गई। जिससे दीवार का सारा मलबा भोपाल सिंह के मकान के ऊपर गिर गया। मलबे के ढेर के नीचे दब जाने से भोपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भोपाल की पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को मलबे के ढेर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से जहां पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: कैंची धाम में बारिश मचाई भारी तबाही , बाल बाल बचे पुजारी देखिए विडियो