उत्तराखंड सरकार(Uttarakhand government) ने अगले 14 दिन के लिए तैयार किया नया खाका , अगर इसी तरह कम होते रहे कोरोना मामले तो लोगो को पाबंदियों से मिल सकती है राहत
उत्तराखंड में काफी तेजी से कोरोना मामलों में बढोतरी के बाद 25 मई तक सरकार ने कोविड कर्फ्यू का आदेश जारी किया था। 24 मई को प्रदेश सरकार(Uttarakhand Government) कोरोना संक्रमण और कोविड कर्फ्यू के प्रभावों का आकलन करेगी और उसके बाद आगे की रणनीति पर निर्णय लेगी। फिलहाल राज्य के मैदानी जिलों में संक्रमण की कम होती दर से सरकार कुछ राहत में है। शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में अब देखने को मिल रही है। उन्होंने संकेत दिए कि 24 मई तक मामलों में लगातार कमी आई तो सरकार कोविड कर्फ्यू में कुछ ढील देने पर विचार कर सकती है लेकिन मामलों में बढ़ोतरी होगी तो सरकार कर्फ्यू के तहत पाबंदियों को जारी रखेगी और इसे फिर से सख्त करेगी।
यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड: आदेश हुआ जारी, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी राशन/परचून की दुकानें
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , सरकार ने अगले 14 दिन के लिए प्लान तैयार कर लिया है। अगर कोरोना के मामले और कम होते हैं तो बाजारों को एक दिन छोड़कर खोलने की अनुमति दी जा सकती है। लेकिन इसके साथ ही 10 जून तक सरकार शाम को बाजार पूरी तरह खोलने के पक्ष में नहीं है। राज्य के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आ रही कमी से कुछ राहत है। पिछले पांच दिनों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आई है। राज्य के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आ रही कमी से कुछ राहत है। पिछले पांच दिनों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आई है। इस बीच पहाड़ में संक्रमित काफी बढ़े हैं और वही मैदानी जिलों में कम हो रहे हैं राज्य के मैदानी जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले जितने अधिक कम होंगे, पहाड़ को उतनी ज्यादा राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें– चक्रवाती तूफान ताउते ने उत्तराखंड में मचाई भारी तबाही, नदी-नाले आए उफान पर, कई हाइवे बंद